फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में विलेन बनेगा '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह से होगी सीधी टक्कर
AajTak
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह और कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में होंगे. लेकिन फिल्म से जुडी एक और मजेदार खबर सामने आ रही है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने एक्टर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया है. वो चाहते है कि विक्रांत फिल्म के मेन विलेन का रोल निभाएं.
डायरेक्टर फरहान अख्तर काफी लंबे अरसे से फिल्मों में एक मुख्य भूमिका में नहीं दिखे हैं. इसका कारण ये है कि वो काफी समय के बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म और कोई नहीं, बल्कि डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'डॉन 3' होने वाली है. फरहान ने इस फिल्म को साल 2023 में ऑफिशियल अनाउंस कर दिया था जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि रणवीर सिंह ही डॉन की भूमिका निभाएंगे. रणवीर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी होंगी, जो माना जा रहा है कि रणवीर के अपोजिट कास्ट की जाएंगी. अब फिल्म से जुड़ी एक और रोचक खबर सामने आ रही है.
विक्रांत मैसी होंगे 'डॉन 3' के विलेन
आजतक को मिली सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, एक्टर विक्रांत मैसी को 'डॉन 3' में मेन विलेन के रोल के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है. विक्रांत, जिन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म '12th फेल' दी है, उन्हें रणवीर के अपोजिट एक नेगेटिव रोल ऑफर किया गया है. हालांकि विक्रांत ने अभी तक इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है.
विक्रांत ने हाल ही में फिल्म 'सेक्टर 36' एक नेगेटिव रोल निभाया था, और वो उस रोल में सभी को चौंका दिए थे. लोगों ने पहली बार एक्टिंग में उनकी इस कला का भी अनुभव किया, जिसे देखकर ऑडियंस काफी इंप्रेस हो गई थी. विक्रांत को इस समय इंडस्ट्री की तरफ से कई सारे रोल्स ऑफर हो रहे हैं जिसका श्रेय उनकी फिल्म '12th फेल' की सफलता को जाता है.
क्या है 'डॉन 3' का स्टेटस
'डॉन 3' फिल्म जब से फरहान अख्तर ने अनाउंस की थी, तभी से लोगों में उसके लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. लोग सोच रहे थे कि शाहरुख खान दोबारा डॉन के रोल में वापिस आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रणवीर का नाम सामने आने के बाद डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी के फैंस फरहान से नाराज थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोई भी शाहरुख खान को रिप्लेस नहीं कर सकता.
पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने 'मैं सिकंदर हूं' को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है. मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से उसे गिरफ्तार किया गया. 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था.