नील नितिन मुकेश के छोटे भाई की हुई शादी, उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन की फोटोज वायरल
AajTak
10 नवंबर से नमन की शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे. 11 नवंबर को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ. नितिन मुकेश के कई फेमस गानों पर परिवार के लोगों ने डांस किया था. 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे और फूलों की हल्दी हुई. गार्डन को राजस्थानी थीम पर सजाया गया. शाम में फेरे हुए. फैंस ने कपल को बधाई दी है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन मुकेश के घर में खुशियों का माहौल है. उनके छोटे बेटे नमन ने शादी कर ली है. लेकसिटी उदयपुर में नमन ने गुपचुप वेडिंग की. 3 दिन तक चली शादी की रस्मों में नितिन मुकेश के परिवार, रिश्तेदार और करीबी लोग शरीक हुए.
3 दिन चले वेडिंग फंक्शंस शादी के कार्यक्रमों को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया. एक दिन पहले सोशल मीडिया पर जारी हुईं फोटोज से शादी का पता लगा. बता दें कि नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में हुई थी. नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन बॉलीवुड फिल्मों एक्टिंग और निर्देशन कर रहे हैं. इनकी शादी त्रिशोना सोनी से हुई है.
10 नवंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे. इसके पहले दिन वेलकम डिनर हुआ था. 11 नवंबर को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ. नितिन मुकेश के कई फेमस गानों पर परिवार के लोगों ने डांस किया था. 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे और फूलों की हल्दी हुई. गार्डन को राजस्थानी थीम पर सजाया गया. शाम में फेरे हुए.
नमन की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से हुई. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने दुल्हन संग फोटोज, वीडियो शेयर किए हैं. शादी के जोड़े में उनकी दुल्हन खूबसूरत लगीं. फैंस और सेलेब्स कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट कैरी किए. कपल के फेरों और विदाई के वीडियो देखने को मिलते हैं. इस शाही शादी में सबने खूब मस्ती की.
पिछले दिनों लोक कला मंडल में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत आए नितिन मुकेश ने कहा था कि उदयपुर उनके पसंदीदा जगहों में से एक है. वे अपने छोटे बेटे की शादी भी यहीं से करेंगे. अब एक महीने बाद ही उनके बेटे की शादी भी हो गई है. उदयपुर में इस साल की यह तीसरी बॉलीवुड डेस्टिनेशन वेडिंग है. इससे पहले इसी साल 7 जनवरी से 10 जनवरी तक सेलिब्रिटी आमिर खान की बेटी आयरा ने शादी की थी. 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सनी देओल की भांजी की शादी हुई थी.
वर्कफ्रंट पर नमन ने रेस 2 फिल्म के लिए डायरेक्टर अब्बास मस्तान को असिस्ट किया था. इसके अलावा भी वो कई डायरेक्टर्स संग काम कर चुके हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी डेब्यू मूवी 'बायपास रोड' थी. जो 2019 में रिलीज हुई थी.
पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने 'मैं सिकंदर हूं' को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है. मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से उसे गिरफ्तार किया गया. 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था.