'मैं सिकंदर हूं' गाना लिखने वाला शख्स दे रहा था सलमान को मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार
AajTak
पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने 'मैं सिकंदर हूं' को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है. मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से उसे गिरफ्तार किया गया. 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी. एक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई थी. इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सलमान के नाम पर धमकी भरा मैसेज भेजने और 5 करोड़ मांगने के आरोप में गीतकार सोहेल पाशा को गिरफ्तार किया है.
सलमान को धमकाने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने 'मैं सिकंदर हूं' को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है. मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से उसे गिरफ्तार किया गया. 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था. उसमें धमकी दी गई थी कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान और 'मैं सिकंदर हूं' गाने के गीतकार को मार दिया जाएगा. इस कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि धमकी देने वाले ने ही गाना 'मैं सिकंदर हूं' लिखा है. ये सब गाने को पब्लिसिटी दिलाने के इरादे से किया गया.
धमकी वाला मैसेज सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन नंबर ट्रैक किया. एक टीम को कर्नाटक भेजा गया. वहां पर नंबर के मालिक वयंकटेश नारायण से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. लेकिन नारायण के मोबाइल फोन पर इंटरनेट सुविधा मौजूद नहीं थी. फिर पुलिस ने नारायण के फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन का OTP देखा. नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी ने मार्केट में उनका फोन यूज करने के लिए मांगा था. जांच में सामने आया कि उस शख्स ने नारायण के नंबर पर आया ओटीपी इस्तेमाल कर अपने फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल किया. पुलिस ने आरोपी की रायचूर के मानवी गांव में धर दबोचा.
जांच पड़ताल में मालूम पड़ा कि आरोपी खुद सॉन्ग 'मैं हूं सिकंदर' का राइटर है. वो चाहता था उसका गाना फेमस हो. इसलिए उसने लॉरेंस का नाम लेकर सलमान को धमकी दी. सोहेल पाशा को पुलिस मुंबई लेकर आई है. वर्ली पुलिस थाने की पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी. ट्रैफिक पुलिस हेल्पलान ने पिछले महीने में सलमान खान के नाम पर कम से कम 4 धमकी भरे मैसेज रिसीव किए हैं.
क्या लिखा था धमकी में? सलमान खान को मिली धमकी में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी में लिखा था- एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं. दूसरी तरफ, धमकियों के बीच सलमान हैदराबाद में फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने धमकियों के बावजूद काम करने का फैसला किया है. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच शूटिंग कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने 'मैं सिकंदर हूं' को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है. मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से उसे गिरफ्तार किया गया. 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था.
हॉरर यूनिवर्स के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है जिसमें विक्की, भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम का किरदार निभाने जा रहे हैं. बुधवार को मेकर्स ने ये एक्साइटिंग प्रोजेक्ट अनाउंस कर दिया है. का टाइटल 'महावतार' है. अनाउंसमेंट वीडियो में परशुराम के रोल में विक्की कौशल का लुक रिवील किया गया है.