प्लेन हल्का सा झुका, फिर जमीन से टकराते ही हुआ जोरदार धमाका... अजरबैजान क्रैश का खौफनाक Video
AajTak
कजाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस हादसे में छह लोग बच पाए हैं. यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में कुल 105 यात्री सवार थे जिनमें पांच क्रू मेंबर्स सवार थे.
कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें पांच क्रू मेंबर्स थे.
कजाकिस्तान सरकार ने स्पष्ट किया कि इस घटना में 25 लोग बच पाए हैं जबकि 42 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था.
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त विमान में भयंकर आग लग जाती है. इसके बाद पूरा प्लेन जलने लगता है. विमान के क्रैश होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं.
इस पूरी घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया.
क्रैश को लेकर क्या लग रही अटकलें?
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह घटना संभावित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई. कहा जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से विमान को लैंड कराया जा रहा था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा कहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से यह हादसा हुआ. लेकिन असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना में जीवित बचे लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया है.
दिल्ली में भले ही कंपा देने वाली ठंड के बीच सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. भले ही चुनावी तारीखों के एलान में थोड़ा वक्त हो लेकिन पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. वादों के एलान हो रहे हैं नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आर-पार की जंग जारी है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी नेता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO