
प्रेग्नेंसी में भी हार्डवर्क कर रहीं आलिया भट्ट, फैन्स हुए इंप्रेस, बताया- बॉस लेडी
AajTak
आलिया भट्ट ने कुछ महीनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में दी थी. आजकल आलिया अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही बेबी होने से पहले अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट्स पूरा करने में लगी हुई हैं. फैन्स इनके हार्डवर्क करने के इस जज्बे को देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस बात को लेकर चेहरे पर इनके खुशी साफ नजर आती है. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं. इसके बावजूद एक्ट्रेस अपने काम में कोई कॉम्प्रॉमाइज नहीं कर रही हैं. हर दिन आलिया भट्ट को सेट पर स्पॉट किया जा रहा है. बेबी के आने के बाद आलिया भट्ट कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगी, लेकिन वह यह सुनिश्चित कर रही हैं कि अपना काम और प्रोजेक्ट्स पहले ही पूरे करके रखें. मुंबई में आलिया भट्ट को वैनिटी वैन में रेडी होने के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया.
हार्डवर्किंग हैं आलिया भट्ट, वीडियो आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में भी पूरे जज्बे के साथ काम कर रही हैं. ये देखकर उनके फैंस काफी खुश और इंप्रेस भी हैं. फैन्स का कहना है कि इंडस्ट्री में बहुत कम एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी जमकर काम किया है. अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो चुका है. हाल ही में आलिया भट्ट फिल्म सेट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्हें ब्लू ओवरसाइज टी-शर्ट, ब्लैक प्लाजो में देखा गया. साथ में रणबीर कपूर भी दिखाई दिए.
फैन्स आलिया भट्ट को इतना एक्टिव देख काफी इंप्रेस हुए. एक फैन ने लिखा, "भगवान इन्हें इसी तरह हार्डवर्किंग लेडी बनाए रखें. देखो प्रेग्नेंसी में भी कितनी एक्टिव हैं यह." एक और फैन ने आलिया भट्ट को 'बॉस लेडी' बताया है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बात की जाए तो एक्ट्रेस ने इसमें काफी बेहतरीन काम किया है. यह साल आलिया भट्ट के लिए काफी खास रहा है. पहले तो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई. ताबड़तोड़ इसने कलेक्शन किया. इसके बाद रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने शादी रचाई.
14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने घर पर ही एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. इसमें केवल दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल रहे थे. इसके बाद आलिया भट्ट ने अपने फैन्स के प्रेग्नेंसी की खबर दी, जिसे सुनकर हर कोई उनके आने वाले नन्हे मेहमान की अच्छी सेहत की कामना करने लगा था. अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा रही है. 3डी में यह फिल्म लोग काफी देखना पसंद कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान का कैमियो रोल, मौनी रॉय समेत नागार्जुन भी नजर आए हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.