![प्रेग्नेंट Sonam Kapoor की पति आनंद संग पहली आउटिंग, ब्लू सूट में देख फैन्स बोले- Mom To Be](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/1-7-sixteen_nine.jpg)
प्रेग्नेंट Sonam Kapoor की पति आनंद संग पहली आउटिंग, ब्लू सूट में देख फैन्स बोले- Mom To Be
AajTak
पति आनंद अहूजा ने नया स्टोर मुंबई में ओपन किया है, जिसके लॉन्च इवेंट पर सोनम कपूर उनके साथ नजर आईं. ब्लू सूट और व्हाइट फिटेड टॉप में सोनू बेहद क्यूट लग रही थीं. इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हुए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने वाली हैं. इसी साल वह पति आनंद अहूजा संग बेबी का स्वागत करेंगी. फैन्स इस गुडन्यूज को सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. कुछ दो दिन पहले ही सोनम कपूर ने आनंद अहूजा संग फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी. इसके बाद से वह थोड़ी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नजर आईं. अब हाल ही में सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली बार मुंबई में स्पॉट हुईं.
प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं सोनम दरअसल, पति आनंद अहूजा ने नया स्टोर मुंबई में ओपन किया है, जिसके लॉन्च इवेंट पर सोनम कपूर उनके साथ नजर आईं. ब्लू सूट और व्हाइट फिटेड टॉप में सोनू बेहद क्यूट लग रही थीं. इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हुए थे. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. इवेंट के दौरान जब पैपराजी के कैमरे में सोनम कपूर पति संग पोज दे रही थीं तो आनंद उन्हें किस भी करते हुए कैद हुए.
इस इवेंट में सोनम कपूर के फ्रेंड्स भी शामिल रहे. फैन्स सोनम की पहली आउटिंग को देख काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी के साथ फायर और बॉम्ब इमोजी भी बना रहे हैं. सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खुश नजर आईं. इस इवेंट का हिस्सा नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता भी रहीं. वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और खुद का ब्रैंड चलाती हैं.
बधाई हो! मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज
सोनम कपूर ने जब फैन्स संग प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी तो उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा था, "चार हाथ. तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं. दो दिल. जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हर रास्ते में. हमारा परिवार, जो तुमपर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे. हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते." वाणी कपूर, करीना कपूर, अंशुला, खुशी, अबू जानी, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोनम को बधाई दी. वहीं एकता कपूर, अनन्या पांडे, भावना पांडे, करण बूलानी, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, सोफी चौधरी, जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद खुशी जताई. मां सुनीता और पापा अनिल कपूर भी सोनम की इस गुडन्यूज से बेहद खुश हैं और बेबी के आने की तैयारियों में लगे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...