![प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब सतीश कौशिक ने दिया था शादी का ऑफर, जानिए पूरा किस्सा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/satish_neena-sixteen_nine.jpg)
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब सतीश कौशिक ने दिया था शादी का ऑफर, जानिए पूरा किस्सा
AajTak
पिछले साल नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' लॉन्च हुई थी. खुद के बारे में एक्ट्रेस ने कुछ अनकही और अनसुनी बातों के खुलासे किए थे. इस किताब में नीना ने बताया है कि एक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं.
बॉलीवुड के शानदार एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक 13 अप्रैल को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते हैं. चाहे किरदार गंभीर हो या फिर कॉमिक हर रोल में सतीश कौशिक अपने अभिनय से जान फूंक देते हैं. साल 1983 में फिल्म मौसम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए. इसके साथ ही सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे.
पिछले साल नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' लॉन्च हुई थी. खुद के बारे में एक्ट्रेस ने कुछ अनकही और अनसुनी बातों के खुलासे किए थे. इस किताब में नीना ने बताया है कि एक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं. सतीश, मसाबा के लिए पिता की भूमिका निभाना चाहते थे. सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कहा था, "चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे. किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा."
The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह से सतीश कौशिक ने किया प्यार का इजहार
सतीश ने किया था रिएक्ट मालूम हो कि मसाबा गुप्ता, वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी हैं. दोनों का अफेयर था, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई. नीना ने अकेले ही बेटी मसाबा को पाला है. इसके बाद सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता के इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि मैं नीना की सराहना करता हूं, बिना शादी के बच्चे की इस तरह परवरिश करना. मैं उनके साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़ा होना चाहता था. नीना ने जो भी अपनी किताब में लिखा है वह एक एक्स्प्रेशन के तौर पर लिखा है. एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा. मैं उन्हें उस दौरान अकेला महसूस कराना नहीं चाहता था, दिन के आखिर में दोस्त ही सही के लिए खड़े होते हैं. शादी के लिए जब मैंने नीना को प्रपोज किया तो मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे. ह्यूमर के साथ इज्जत और बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहता था, जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो मैंने उन्हें कहा था कि मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है? उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं.
'मिस्टर इंडिया के कैलेंडर' सतीश कौशिक को एक्स रे दिखाकर मिला था पहला काम, मजेदार है किस्सा
सतीश कौशिक और नीना गुप्ता साल 1975 से दोस्त हैं. मसाबा को जब नीना एक्स्पेक्ट कर रही थीं, तब सतीश और नीना की बॉन्डिंग काफी मजबूत नजर आई थी. सतीश कहते हैं कि उस दिन से हमारी दोस्ती मजबूत होती चली गई. मैं खुश हूं, गर्व महसूस करता हूं कि वह बतौर एक्टर शानदार काम कर रही हैं. वह मजबूत महिला के लिए एक प्रेरणा हैं. वह अब शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और उनके पति सक्सेसफुल भी हैं. वह मेरे भी एक अच्छे दोस्त हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...