प्रियंका चोपड़ा ने मां को किया बर्थडे विश, तारीफ में लिखी स्पेशल पोस्ट
AajTak
अपनी मां के बर्थडे पर प्रियंका ने एक खास पोस्ट लिखी है. उन्होंने अपनी बुक Unfinished की कुछ लाइन्स एक वीडियो के जरिए शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी मां की तारीफ कर रही हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के काफी करीब हैं. दोनों अपनी बिजी जिंदगी में से समय निकालकर अक्सर मिलती रहती हैं. वेकेशन पर जाती हैं. अब अपनी मां के बर्थडे पर प्रियंका ने एक खास पोस्ट लिखी है. उन्होंने अपनी बुक Unfinished की कुछ लाइन्स एक वीडियो के जरिए शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी मां की तारीफ कर रही हैं. मां के नाम प्रियंका का पोस्ट प्रियंका ने लिखा, 'मेरी मां बुद्धि और आकर्षण का मेल थीं. जैसे ही वे मेहमानों से मिलने के लिए तैयार होती, मैं उनके मेकअप, क्रीम, परफ्यूम लगाने और फिर शाम के लिए तैयार होने के तरीकों को बड़े ध्यान से देखा करती थी. उनका वॉर्डरोब कलरफुल था- फ्लोरल प्रिंट्स में शिफॉन की साड़ियां और सॉलिड हॉट पिंक, ब्राइट ऑरेंज, डीप रेड्स, गोल्डन येलो. उनके लंबे, काले बाल कमर तक आते थे. वो आमतौर पर एक चोटी या अपनी गर्दन के पीछे एक जूड़ा बनाती थी.' प्रेमचंद की कहानियां पढ़ने के बाद अमृता राव को मिली थी फिल्म विवाह, चार घंटे चला था इंटरव्यूMore Related News