प्रियंका को यूपी में चेहरा बनाने के सुझाव पर निष्कासित कांग्रेसियों ने उठाए सवाल
Zee News
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के उस सुझाव पर प्रतिक्रिया दी कि प्रियंका को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा होना चाहिए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के कुछ दिग्गजों ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. उनमें से कुछ को निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के उस सुझाव पर प्रतिक्रिया दी कि प्रियंका को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा होना चाहिए.
'कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देती कांग्रेस' कांग्रेस के पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा, 'कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देती. मैंने पार्टी के लिए बिना रुके काम किया, लेकिन नवंबर 2019 में मुझे बिना किसी उचित कारण के निष्कासित कर दिया गया. हम जमीन पर लोगों से मिलते हैं और रिपोर्ट लेते हैं. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देती और उनका उनसे कोई संबंध नहीं है.'