
प्रभास को बेवकूफ बनाना नहीं आसान, क्यों बोले डायरेक्टर एसएस राजमौली?
AajTak
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' रिलीज के लिए तैयार है. 22 दिसंबर को दुनियाभर में ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. 'सलार' की रिलीज से पहले प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और डायरेक्टर प्रशांत नील ने मिलकर डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ बात की. आइए बताएं तीनों ने क्या कहा.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' रिलीज के लिए तैयार है. 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही ये मूवी ढेर सारे ड्रामा से भरी हुई है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों की कहानी है, जो जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए एक दूसरे के आमने-सामने आ खड़े होते हैं. अब उनका मुकाबला आपस में ही होना है. फिल्म में प्रभास के साथ मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. इसका निर्देशन 'केजीएफ' जैसी धमाकेदार फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. 'सलार' की रिलीज से पहले तीनों स्टार्स ने मिलकर डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ अपनी मूवी के बारे में बात की. आइए बताएं तीनों ने क्या कहा.
राजमौली ने प्रशांत नील से पूछा कि 'सलार' के मुकाबले आपके दिमाग में 'केजीएफ 1' और 'केजीएफ 2' की रिलीज के टाइम क्या चल रहा था?
प्रशांत नील ने अपने जवाब ने कहा, 'मैं बहुत नर्वस था. मैंने अभी तक 4 फिल्में बनाई हैं और रिलीज होने से एक हफ्ते पहले तक मुझे अपनी फिल्म पसंद नहीं आती है. इस बार मैं ज्यादा नर्वस हूं, क्योंकि मुझे ये फिल्म अच्छी लगी है. मुझे ये बोला गया था कि पिछली तीन बार मैं बहुत नर्वस था कि मेरी फिल्में अच्छा नहीं करेंगी. तो लोगों ने कहा कि ये शायद सुपरस्टिशन है कि मैं अपनी फिल्में पसंद नहीं करता तो वो हिट हो जाती हैं. इस बार मुझे मेरी फिल्म पसंद है. ये प्योर ड्रामा है. ड्रामा में होता है कि दो तीन किरदार फिल्म में अलग से खिलकर आते हैं. यही मैं इस फिल्म में कर रहा हूं. हां, इसमें काफी किरदार हैं, प्रभास सर और पृथ्वी सर के अलावा. तो इस बार मैं नर्वस हूं, क्योंकि मुझे अपनी फिल्म पसंद है. मैंने दोनों स्टार्स को अपनी कहानी सुनाई थी और ये बिल्कुल ऐसी ही बनी है.'
फिल्म 'सलार' को लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, 'मैं सलार को गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह मानता हूं और मैंने प्रशांत को भी यही कहा है. इसमें बहुत सारा ड्रामा है और बहुत सारे किरदार हैं. मुझे नहीं पता कि वो इसकी पूरी कहानी को कैसे दो पार्ट्स में फिट कर पाएंगे. ये काफी मुश्किल चीज है. मुझे याद है जब हम हैदराबाद में मिले थे. उन्होंने मुझे पहली बार सामने से कहानी सुनाई थी. मुझे याद है वहां एक बोर्ड था और उसमें उन्होंने खानसर के बारे में सबकुछ लिखा हुआ था. सारे किरदार, उसका इतिहास. खानसर की हर ट्राइब का क्या रिश्ता है. तब मैंने सोचा कि हे भगवान इस इंसान ने कितना कुछ सोचकर इस दुनिया को बनाया है. मैं खुश हूं कि कोई प्रभास फैन थिएटर से निराश नहीं निकलेगा.'
प्रभास के साथ काम करने की सबसे खराब चीज क्या है.
एसएस राजमौली ने प्रभास के साथ काम करने को लेकर पृथ्वीराज और प्रशांत दोनों से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि प्रभास के साथ काम करने की सबसे खराब चीज क्या है. इसके जवाब में पृथ्वीराज ने कहा, 'आप डाइट नहीं कर सकते. एक दिन मेरा परिवार मुझसे मिलने सेट पर आया था. मेरी बेटी भी वहां थी, वो 9 साल की है. इन्होंने उससे पूछा क्या खाना है. वो बच्ची है. उसने बोल दीं कुछ 20 चीजें. मैं बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बोल रहा हूं, उस दिन मुझे खाना रखने के लिए अलग से एक कमरा लेना पड़ा. मैंने उन्हें अगले दिन कहा कि सर आपको क्या लगा था कि मैं अपने साथ अपने अंकल-आंटी और रिश्तेदार लेकर आया हूं. तो उनके साथ डाइट करना नामुमकिन है. और उन्हें जरूरत भी नहीं है. वो आपको इतना खिलाते हैं.' इसपर प्रभास ने पृथ्वी से कहा, 'श्रुति (हासन) कहती है तुम्हारी स्किन 20 साल के बच्चे जैसी है. उसने मेरे लिए कभी ऐसा नहीं कहा. क्यों ही डाइट करनी है तुम्हें.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.