
प्रभास की Adipurush टली, अब इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने कहा, 'हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जिसपर भारत को गर्व होगा'
AajTak
प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर अक्टूबर में दशहरे से कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था. लेकिन टीजर में दिख रहे विजुअल्स इन्टरनेट की जनता को बिल्कुल पसंद नहीं आए थे और फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब मेकर्स ने बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए फिल्म टाल दी है और नई रिलीज डेट अनाउंस की है.
'तानाजी' जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार बहुत बेसब्री से किया जा रहा था. एक तो फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित बताई गई थी. ऊपर से फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास, प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले थे. उनके साथ फिल्म में सैफ अली खान को रावण और कृति सेनन को सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया.
मेकर्स का दावा है कि फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है और ये इंडियन ऑडियंस को उनकी संस्कृति से जुड़ी कहानी के साथ एक अद्भुत विजुअल एक्सपीरियंस देने वाली है. 2 अक्टूबर को फैन्स की जोरदार एक्साइटमेंट के बीच फिल्म का टीजर, खूब धमाकेदार अंदाज में भगवान राम की नगरी अयोध्या से लॉन्च किया गया. लेकिन टीजर देखने के बाद जनता का जो रिएक्शन आया उसकी उम्मीद मेकर्स को शायद बिल्कुल भी नहीं रही होगी.
जनता को नहीं पसंद आया था टीजर
जहां 'आदिपुरुष' के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, वहीं बहुत सारे लोगों ने इसके विजुअल्स को कार्टून जैसा बताया. मेकर्स ने कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म का एक 3डी ट्रेलर भी दिखाया, जिसकी उन्होंने बहुत तारीफ भी की. लेकिन जनता को 'आदिपुरुष' देखने थिएटर्स में लाने के लिए इतना शायद काफी नहीं था और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स नेगेटिव ही रहा.
'आदिपुरुष' की रिलीज टली कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' की रिलीज टलने वाली है और मेकर्स अभी फिल्म पर और काम करना चाहते हैं. सोमवार सुबह मेकर्स ने ऑफिशियली फिल्म टालने की अनाउंसमेंट शेयर कर दी. 'आदिपुरुष' डायरेक्टर ओम राउत की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि फिल्म के विजुअल्स पर काम करने के लिए मेकर्स और समय लेना चाहते हैं.
'जय श्री राम' के साथ शुरुआत करते हुए, ओम राउत ने स्टेटमेंट में कहा, 'आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति, और संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे कमिटमेंट का रिप्रेजेंटेशन है. दर्शकों को एक कंप्लीट विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए, हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.