
प्रभास की 'सालार' क्यों क्रिसमस पर हो रही है रिलीज? सामने आई दिलचस्प वजह
AajTak
एक तरफ सालार क्रिसमस पर रिलीज के लिए तैयारी कर रही है. वहीं फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जबरदस्त शोर भी है, क्योंकि ये बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी के साथ क्लैश करेगी. अब सालार के मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए क्रिसमस रिलीज क्यों चुनी इसके पीछे की दिल्चस्प वजह का खुलासा हो गया है.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सालार: पार्ट 1- सीजफायर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म के एक्शन से भरपूर टीजर ने ऑडियंस को इसकी हिंसक दुनिया की झलक दी. टीजर ने फैंस के अंदर उत्साह भर दिया है. इससे तय हो गया कि फिल्म बड़े पर्दे पर तूफान जरूर लाएगी.
क्यों क्रिसमस पर रिलीज हो रही फिल्म?
एक तरफ सालार अपनी क्रिसमस रिलीज के लिए तैयारी कर रही है, वहीं फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जबरदस्त शोर भी है, क्योंकि ये बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी के साथ क्लैश करेगी. अब सालार के मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए क्रिसमस रिलीज क्यों चुनी इसके पीछे की दिलचस्प वजह का खुलासा हो गया है.
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "सालार: पार्ट 1 - सीजफायर के निर्माताओं द्वारा फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करने का एक कारण यह था कि 5 साल पहले उन्होंने केजीएफ 1 को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज किया था. उन्हें लगता है कि दर्शकों के लिए फिल्म को एंजॉय करने का यह सबसे परफेक्ट समय है."
सालार: पार्ट 1 - सीजफायर, होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है, जो केजीएफ 1 और 2 के निर्माता थे. इस फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक दी है. ऐसे में सालार: पार्ट 1 - सीजफायर निश्चित रूप से उनकी सफलता को जारी रखने का वादा करती है. इसके अलावा ये फिल्म भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी ताकतों, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास के पहले सहयोग का भी प्रतीक है, जो इस मेगा एक्शन से भरपूर सिनेमाई फिल्म को बनाने के लिए पहली बार एक साथ आ रहे हैं.
होम्बले फिल्म्स, सालार: पार्ट 1 - सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ इसका क्लैश हो सकता है. हाल ही में 'डंकी' का पहला टीजर सामने आया था. लेकिन इसमें रिलीज डेट नहीं लिखी थी. देखना होगा कि अगर प्रभास और शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर टकराते हैं तो जीत किसकी होती है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.