प्रभास की 'आदिपुरुष' में मेकर्स से हुईं ये 10 बड़ी चूक, जिनकी माफी मिलना है मुश्किल!
AajTak
रामायण की महागाथा पर आधारित 'आदिपुरुष' में भगवान राम, मां सीता के वनवास और रावण संग राम की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्साह था, उतना मजा फिल्म थिएटर्स में नहीं दे पाई. 500 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष' में कई बड़ी चूक हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी रिलीज के साथ ही चर्चा का हिस्सा बन गई है. इस फिल्म में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने काम किया है. डायरेक्टर ओम राउत ने 500 करोड़ के बजट में इस फिल्म को बनाया है. रामायण की महागाथा पर आधारित 'आदिपुरुष' में भगवान राम और मां सीता के वनवास, और रावण संग राम की लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्साह था, उतना मजा फिल्म थिएटर्स में नहीं दे पाई. अभी तक रामायण के जितने वर्जन स्क्रीन पर देखे गए हैं, उनमें से ये सबसे अलग है. फिर भी 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने इसमें कई बड़ी चूक की हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
*इस आर्टिकल में फिल्म से जुड़े स्पॉइलर्स हैं*
वनवास से पहले की कहानी
शुरू से शुरू करते हैं. 'आदिपुरुष' की कहानी की शुरुआत राम उर्फ राघव के जानकी (सीता) और शेष (लक्ष्मण) के साथ वनवास से होती है. इससे पहले की सारी कहानी- राम जन्म, उनकी मां, राजा दशरथ का राम के वनवास जाने के बाद विलाप और भरत का अपने भाई के लिए प्रेम, कुछ भी आपको फिल्म में देखने के लिए नहीं मिलता है. राम के युद्ध जीतने के बाद वापसी को भी नहीं दिखाया गया है. क्योंकि फिल्म में आधी रामायण की स्टोरी ही नहीं दिखाई गई है तो राजा दशरथ और कैकेयी के एक सीन के अलावा उन्हें नहीं देखा जाता. मंथरा का षड्यंत्र, मां कौशल्या, भरत, शत्रुघ्न जैसे किरदार फिल्म में नहीं दिखाए गए हैं.
आदिपुरुष में आए 'दमपिशाच'
अगर आपने फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी हैरी पॉटर को देखा है तो आपको पता होगा कि दमपिशाच कौन थे. दमपिशाच को अग्रेंजी में Dementers कहा जाता है. ये लोगों की आत्मा से खुशी खींचते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दमपिशाच 'आदिपुरुष' में क्या कर रहे हैं? मेरा भी फिल्म देखते हुए यही सवाल था. फिल्म के सीक्वेंस में राघव को दमपिशाच जैसे दिखने वाले मायावी राक्षसों से लड़ते हुए आप देखेंगे. ये पूरा सीन काफी अजीब है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.