![प्रभास की आदिपुरुष के साथ जीरो-ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाला हश्र, एक हफ्ते में ही दम तोड़ गईं ये बड़े बजट की फिल्में](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202306/prabhas_shah_rukh_khan_aamir_khan-sixteen_nine.jpg)
प्रभास की आदिपुरुष के साथ जीरो-ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाला हश्र, एक हफ्ते में ही दम तोड़ गईं ये बड़े बजट की फिल्में
AajTak
'आदिपुरुष' ने जिस तेजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की, उससे लग रहा था कि ये एक बहुत बड़ी हिट होने वाली है. लेकिन तीन दिन बाद फिल्म की कमाई इतनी तेजी से गिरी जो फिल्म बिजनेस के लिए बहुत शॉकिंग था. सिर्फ एक हफ्ते बाद ही फिल्म का हिट होना अब बहुत मुश्किल नजर आने लगा है.
इस साल की शुरुआत में जब बड़ी फिल्मों का जिक्र होता था, तो प्रभास की 'आदिपुरुष' का नाम उसमें जरूर लिया जाता था. साउथ की इंडस्ट्रीज से पिछले साल कई बड़ी पैन इंडिया हिट्स आने के बाद, 'आदिपुरुष' को वो बॉलीवुड फिल्म माना जा रहा था जो रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर सकती है. शाहरुख खान की 'पठान' के 500 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद तो ये उम्मीद और ही बढ़ गई.
प्रभास का हीरो होना और रामायण पर बेस्ड कहानी पर्दे पर दिखाना, 'आदिपुरुष' को बहुत बड़ी हिट बनाने वाले दो बड़े फैक्टर थे. लेकिन जिस कनेक्शन की वजह से फिल्म से बड़ी कामयाबी की उम्मीद थी, उसी वजह से अब 'आदिपुरुष' का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. जनता की मेमोरी में गहरे बसे किरदारों से फिल्म में हल्की भाषा के डायलॉग बुलवाना, 'आदिपुरुष' पर विवाद होने का सबसे बड़ा कारण बन गया. इस विवाद का ऐसा असर हुआ कि पहले तीन दिन जमकर कमाने के बाद 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई.
पहले तीन दिन में जो फिल्म एक बहुत बड़ी हिट बनती नजर आ रही थी, वो अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग पाने के बहुत करीब पहुंच गई है. पैन इंडिया स्टार प्रभास के खाते में 'बाहुबली 2' के बाद एक बड़ी फिल्म आती दिख रही थी, लेकिन अब उनके खाते में एक और बड़ी फ्लॉप जुड़ सकती है.
एक हफ्ते में 'आदिपुरुष' का बिस्तर गोल शुक्रवार को थिएटर्स में ऑलमोस्ट 87 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन जुटाने वाली 'आदिपुरुष' ने पहले वीकेंड ही 221 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया. रविवार को फिल्म ने इंडिया में 69 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद भी 'आदिपुरुष' गिरती ही चली गई और सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये कमाए. एक हफ्ते बाद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन किसी तरह 260 करोड़ रुपये हुआ है. यानी पहले 3 दिन में 221 करोड़ कमा चुकी फिल्म ने अगले 4 दिनों में सिर्फ 39 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दूसरे शुक्रवार से फिल्म और धीमी पड़ जाएगी और विवादों के चलते दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन मेकर्स के लिए बहुत बड़ी टेंशन लेकर आता दिख रहा है. यानी एक हफ्ते की कमाई में ही 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है. इस तरह के कलेक्शन के साथ 'आदिपुरुष' उन चुनिंदा फिल्मों के क्लब में पहुंच गई है, जिनसे जनता बुरी तरह निराश हुई.
तीनों खान्स की फिल्में भी देख चुकी हैं ये दौर पिछले कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई मिली हैं. साल 2018 इस मामले में एक बड़ा साल था. एक तरफ बॉलीवुड की 'स्त्री' 'हिचकी' और 'बधाई हो' जैसी कम बजट फिल्मों ने जमकर कमाई की. दूसरी तरफ बॉलीवुड के तीनों पक्के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में एक-एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...