
प्रभास की आदिपुरुष के साथ जीरो-ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाला हश्र, एक हफ्ते में ही दम तोड़ गईं ये बड़े बजट की फिल्में
AajTak
'आदिपुरुष' ने जिस तेजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की, उससे लग रहा था कि ये एक बहुत बड़ी हिट होने वाली है. लेकिन तीन दिन बाद फिल्म की कमाई इतनी तेजी से गिरी जो फिल्म बिजनेस के लिए बहुत शॉकिंग था. सिर्फ एक हफ्ते बाद ही फिल्म का हिट होना अब बहुत मुश्किल नजर आने लगा है.
इस साल की शुरुआत में जब बड़ी फिल्मों का जिक्र होता था, तो प्रभास की 'आदिपुरुष' का नाम उसमें जरूर लिया जाता था. साउथ की इंडस्ट्रीज से पिछले साल कई बड़ी पैन इंडिया हिट्स आने के बाद, 'आदिपुरुष' को वो बॉलीवुड फिल्म माना जा रहा था जो रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर सकती है. शाहरुख खान की 'पठान' के 500 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद तो ये उम्मीद और ही बढ़ गई.
प्रभास का हीरो होना और रामायण पर बेस्ड कहानी पर्दे पर दिखाना, 'आदिपुरुष' को बहुत बड़ी हिट बनाने वाले दो बड़े फैक्टर थे. लेकिन जिस कनेक्शन की वजह से फिल्म से बड़ी कामयाबी की उम्मीद थी, उसी वजह से अब 'आदिपुरुष' का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. जनता की मेमोरी में गहरे बसे किरदारों से फिल्म में हल्की भाषा के डायलॉग बुलवाना, 'आदिपुरुष' पर विवाद होने का सबसे बड़ा कारण बन गया. इस विवाद का ऐसा असर हुआ कि पहले तीन दिन जमकर कमाने के बाद 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई.
पहले तीन दिन में जो फिल्म एक बहुत बड़ी हिट बनती नजर आ रही थी, वो अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग पाने के बहुत करीब पहुंच गई है. पैन इंडिया स्टार प्रभास के खाते में 'बाहुबली 2' के बाद एक बड़ी फिल्म आती दिख रही थी, लेकिन अब उनके खाते में एक और बड़ी फ्लॉप जुड़ सकती है.
एक हफ्ते में 'आदिपुरुष' का बिस्तर गोल शुक्रवार को थिएटर्स में ऑलमोस्ट 87 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन जुटाने वाली 'आदिपुरुष' ने पहले वीकेंड ही 221 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया. रविवार को फिल्म ने इंडिया में 69 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद भी 'आदिपुरुष' गिरती ही चली गई और सैकनिल्क के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये कमाए. एक हफ्ते बाद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन किसी तरह 260 करोड़ रुपये हुआ है. यानी पहले 3 दिन में 221 करोड़ कमा चुकी फिल्म ने अगले 4 दिनों में सिर्फ 39 करोड़ का कलेक्शन किया है.
दूसरे शुक्रवार से फिल्म और धीमी पड़ जाएगी और विवादों के चलते दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन मेकर्स के लिए बहुत बड़ी टेंशन लेकर आता दिख रहा है. यानी एक हफ्ते की कमाई में ही 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है. इस तरह के कलेक्शन के साथ 'आदिपुरुष' उन चुनिंदा फिल्मों के क्लब में पहुंच गई है, जिनसे जनता बुरी तरह निराश हुई.
तीनों खान्स की फिल्में भी देख चुकी हैं ये दौर पिछले कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई मिली हैं. साल 2018 इस मामले में एक बड़ा साल था. एक तरफ बॉलीवुड की 'स्त्री' 'हिचकी' और 'बधाई हो' जैसी कम बजट फिल्मों ने जमकर कमाई की. दूसरी तरफ बॉलीवुड के तीनों पक्के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में एक-एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.