'प्रधानमंत्री राजस्थान आएंगे तो यही भाषा बोलेंगे...', जयंत चौधरी का बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना
AajTak
जयंत चौधरी ने धौलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. साथ ही मुज्जफरनगर की घटना को बेहद शर्मनाक बताकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेता अब सक्रिय होने लग गए हैं. इस कड़ी में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने धौलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. साथ ही मुज्जफरनगर की घटना को बेहद शर्मनाक बताकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसान की चिंता नहीं है. किसानों में बचत करने की हैसियत नहीं है. वह सिर्फ खर्च करता है. किसान जब खर्च करता है तो सबको राहत मिलती है. देश में बहुत चीज बदल गई और आधुनिक भारत है और कुछ लोग नया भारत का नारा दे रहे हैं. नए भारत में क्या-क्या चीज खराब हो रही है, उन पर हम लोगों की नजर है. लेकिन जैसा भी है, देश बदल रहा है.
'सरकारों ने किसानों की अनदेखी की'
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे देश के विकास और तरक्की का रास्ता खेत और किसान से है. लेकिन किसानों की सरकारों ने अनदेखी की है. अब वो घड़ी आ गई है जब देश के प्रधानमंत्री से सवाल करें और उनको जवाब भी देने पड़ेंगे. देश के प्रधानमंत्री की नियत में खोट है. नीति बनाने वाले प्रधानमंत्री नहीं हैं, उनके साथ जो 20 साल से सरकारी तंत्र लगा हुआ है, वो है. प्रधानमंत्री तीन कानून लाए और देश के किसानों ने कानूनों का विरोध किया. किसान के लिए दाम कम और प्रधानमंत्री की लॉबी के लोग जो बड़ा व्यापार करते हैं उनके हाथ में फसल पहुंच है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ जाती.
'प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को खोखला कर दिया'
जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय के डेटा को भी रोक रखा और आज आरटीआई कानून को कमजोर करने के लिए कानून ला रहे हैं. ऐसा कानून ला रहे हैं कि अगर कोई सवाल पूछेगा तो उसको उल्टा कर दिया जाएगा. जो पत्रकार ईमानदारी से पत्रकारिता करेगा, उसे जेल में डाल दिया जाएगा और इतना डरा कर रखो कि कोई सवाल ही नहीं पूछ सके. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को खोखला कर दिया. ऐसा भारत देश नहीं था. देश में छुटपुट घटनाएं रोजाना हो रही है. अब वक्त आ गया है कि हम नजर ना मोड़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.