प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात 'ताउते' से प्रभावित इलाकों का किया हवाई मुआयना
Zee News
चक्रवात की वजह से गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच सोमवार को जल भराव के हालात बन गए थे और इससे भारी जायदाद को भी खासा नुकसान पहुंचा है.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात "ताउते" से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दीव के मुतास्सिर इलाकों का हवाई जायजा लिया. पीएम मोदी ने चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौर पर आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives at Bhavnagar एक अफसर ने बताया कि मोदी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर प्रभावित इलाकों के हवाई जायजे के लिए निकले. गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंच गए हैं. वह चक्रवात ताउते से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों का हवाई जायजे करेंगे." "He will conduct an aerial survey of the areas of Amreli, Gir Somnath and Bhavnagar districts hit by ," says CM Vijay RupaniAnmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?