प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक कर रहे हैं 'बाहुबली' के कट्टप्पा? एक्टर सत्यराज ने खोला राज
AajTak
कट्टप्पा के रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे. कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं. अब सत्यराज ने इसकी सच्चाई बताई है.
'बाहुबली' रिलीज होने के बाद हर आदमी की जुबान पर साउथ एक्टर सत्यराज का नाम था. फिल्म देखकर निकलने वाले हर शख्स की जुबान पर एक ही सवाल था 'कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' अपने इस आइकॉनिक रोल के लिए आज भी पूरे देश में पहचाने जाने वाले सत्यराज हाल ही में काफी चर्चा में रहे. कई जगह ऐसा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनने जा रही है और इस फिल्म में पीएम का रोल सत्यराज करने वाले हैं.
अब सत्यराज ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को लेकर बात की है. एक तमिल वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी का किरदार निभाने की खबरों को लेकर जवाब दिया.
सत्यराज करेंगे प्रधानमंत्री का रोल? मिन्नम्बलम के साथ एक इंटरव्यू में सत्यराज ने कहा कि वो खुद इस तरह की खबरों से हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं, मेरे लिए भी न्यूज ही है. पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया है. लोग सोशल मीडिया पर रैंडम खबरें फैलाते रहते हैं.'
सत्यराज ने सोशल मीडिया को अफवाहें फैलाने का जिम्मेदार बताते हुए कहा, 'पहले अख़बार ऐसी कहानियां लेकर आते थे- 'युवा महिला की ह्त्या... क्या इसके पीछे है कोई नाजायज संबंध?' इसी तरह, सोशल मीडिया अब बिना सिर-पैर की अफवाहों की जगह बन चुका है.'
सत्यराज खुले तौर पर पेरियारवादी रहे हैं, और उन्होंने कई बार ये दावा किया है कि वो किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं करेंगे जिसके एंटी-पेरियार विचारधारा होगी. पॉलिटिकली, पेरियारवाद और पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी की विचारधारा बिल्कुल विपरीत ध्रुवों पर नजर आती है. इसीलिए ये बात जनता को बहुत ज्यादा चौंका रही रही कि सत्यराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए रजामंदी कैसे दे दी!
सत्यराज की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म 'वेपन' का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक सुपरह्यूमन का किरदार निभा रहे हैं. सत्यराज के साथ राजीव मेनन और वसंत रवि स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर ने जनता को काफी एक्साइटेड कर दिया था. 'वेपन' 23 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.