'प्रधानमंत्री के भाषण से ऊर्जा मिलेगी ऐसा लगा था लेकिन...', PM Modi के भाषण पर शिनसेना का कटाक्ष
Zee News
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Speech) के संबोधन पर निशाना साधा है और कहा है कि पीएम लॉकडाउन टालने की सलाह किस आधार पर दे रहे हैं?
मुंबई: शिवसेना के मुखपत्र सामना में कोरोना और देश में Lockdown को लेकर रात के 8 बजे दिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Speech) के संबोधन पर निशाना साधा है. सामना में लिखा है- महाराष्ट्र जैसे राज्य में कोरोना की शृंखला तोड़ने के लिए सख्त लॉकडाउन का ही पर्याय बचा है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने 'लॉकडाउन टालें' ऐसी सलाह दी है. सामना में लिखा है, 'राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. बीते चौबीस घंटों में ही 64 हजार मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में मिले. मृत्यु का प्रमाण बढ़ा है इसलिए कम-से-कम 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाओ, ऐसी मांग राज्य के कई मंत्रियों ने की है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर योग्य निर्णय लेंगे ही, परंतु ‘लॉकडाउन टालो’ ऐसी सलाह हमारे प्रधानमंत्री किस आधार पर दे रहे हैं?'More Related News