
प्रत्युषा के हादसे के बाद सबकुछ बदल गया, मेरा करियर बर्बाद हो चुका है- राहुल राज सिंह
AajTak
प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड व लिव इन पार्टनर रहे राहुल राज सिंह एक म्यूजिक एल्बम से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. राहुल बताते हैं कि किस तरह प्रत्युषा की डेथ ने उनके करियर पर असर डाला है.
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस वजह से राहुल तीन महीने तक जेल में भी रहे. आज भी राहुल प्रत्युषा केस में अपनी पेशी देने जाते रहते हैं. इस पूरे प्रकरण में राहुल का करियर पूरी तरह डूब गया. अब एक लंबे समय के बाद राहुल अपनी वापसी कर रहे हैं. वे जल्द ही अंकित तिवारी के म्यूजिक एल्बम 'बेपरवाह 2' में नजर आएंगे. राहुल ने हमसे अपने प्रोजेक्ट और प्रत्युषा मामले को लेकर दिल खोलकर बातचीत की है.
सवाल- एक लंबे गैप के साथ वापसी कर रहे हैं. वजह क्या रही ?
-हां, मैं आखिरी बार पावर कपल में प्रत्युषा संग दिखा था. उसके बाद प्रत्युषा की डेथ के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. करियर तो गया ही मैं पर्सनल लाइफ में काफी डिस्टर्ब हो गया था. एक वक्त था जब मुझे जीने का कोई मकसद नजर नहीं आता था. जब ठीक हुआ, तो काम करने का सोचा लेकिन यहां आपके साथ अगर कंट्रोवर्सी जुड़ जाए, तो लोग काम करने से कतराते हैं. मेरे साथ भी यही हुआ, जो कल दोस्त हुआ करते थे, उन्होंने किनारा कर लिया. काम मिलना बंद हो गया, कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया. कई नामी लोग इसी कोशिश में हैं कि मुझे कोई नहीं मिले. बस वही संघर्ष जारी है. हालांकि मैंने हार मानी नहीं है. मैं इस बीच थिएटर में मकरंद देशपांडे संग काम करने लगा. अब जाकर इस म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला, तो मैंने किस्मत समझकर इसके लिए हामी भर दी. 'बेपरवाह 2' गाना है, जिसका म्यूजिक अंकित तिवारी ने दिया है.
सवाल- आप किन नामी लोगों की बात कर रहे हैं?
-जी बहुत से लोग हैं. मुझे लॉकअप सीजन 1 ऑफर हुआ था लेकिन विकास गुप्ता ने क्रिएटिव टीम और प्रोड्यूसर्स से बातकर मेरा पत्ता साफ करा दिया था. विकास के इतने कनेक्शन हैं कि उसकी वजह से मुझे टीवी शोज में काम नहीं मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ महीने पहले ही प्रदीप सरकार ने मुझे अपनी एक फिल्म के लिए रोल ऑफर किया था. बात पूरी फाइनल हो चुकी थी, फिर उनका कॉल आया कि सॉरी हम तुम्हें नहीं ले सकते क्योंकि प्रॉड्यूसर्स को तुम्हारे साथ ही कंट्रोवर्सी से ऑब्जेक्शन है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.