
पोन्नियिन सेल्वन: दक्षिण भारत का वो राजा जिसकी मुट्ठी में था पूरा एशिया, इशारे पर चलती थी सबसे बड़ी नौसेना!
AajTak
PS2: ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 एक ऐसी कहानी है, जो इतिहास के पन्नों में कहीं खोकर रह गई. मगर जब लोगों के सामने आई, तो बाकी सभी कहानियां इसके आगे काफी छोटी दिखने लगीं. तो आइये चलते हैं एक ऐसे सफ़र में जो हमें बीते कल की एक शौर्यगाथा तक पहुंचाएगा...
'ये मदिरा, गण, रक्त भी, युद्ध भी... सब भुलाने के लिए है, उसको भुलाने, अपने आप को भुलाने, सबको भुलाने के लिए है...', अपनी प्रेमिका से अलग होने के बाद एक प्रेमी के ये शब्द आपके जेहन को हिला सकते हैं. इन शब्दों में छिपी पीड़ा को समझने वाला हर व्यक्ति दुख के समंदर में गोता खा सकता है.
लैला-मजनू, हीर-रांझा या फिर जोधा-अकबर की प्रेम कहानियों को सुनने और सुनाने वालों को ऐसी भी कहानियों के बारे में जानना चाहिए तो इतिहास के गर्भ में सदियों से दफ़न हैं. बीते कुछ समय पहले ऐसी ही एक कहानी को फ़िल्मी पर्दे पर लाया गया. और इसे लाने वाला कोई और नहीं बल्कि इसी फ़िल्मी दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम मणिरत्नम हैं. और ये कहानी है आदित्य और नंदिनी की.
आदित्य चोल वंश के वो युवराज थे, जिन्होंने तेजी से साम्राज्य का विस्तार किया. लेकिन वक्त वक्त पर उन्हें नंदिनी का प्यार कमजोर करता रहा. 'किसी जूती को सिर का ताज नहीं बनाया जा सकता', यह कहकर ना जाने कितनी की प्रेम कहानियों को मिटा दिया गया. प्रेम के बीच अमीरी और गरीबी का एंगल भी कितनी ही बार विलन बनकर सामने आया. ऐसे ही युवराज आदित्य और एक अनाथ नंदिनी के बीच उपजे प्रेम को जड़ से मिटाने के लिए हर वो कोशिशें की गईं जिनको किया जा सकता था. लेकिन जब प्रेम अपने ही प्रेमी के खिलाफ हाथों में तलवार उठा ले तो मंजर क्या होगा? यही इस फिल्म का सबसे रोमांचक मोड़ है.
आदित्य के ही छोटे भाई थे पोन्नियिन सेल्वन. उन्हीं के नाम पर फिल्म का टाइटल रखा गया है.
पोन्नियिन सेल्वन, एक ऐसा राजा जिसकी ताकत, हुकूमत करने का हुनर का सलीका आपको हैरान कर देगा. इतिहास से प्यार करने वालों के लिए सिनेमा के इस रूप की अलग ही चाहत है, जहां उनकी किताबों के किरदार आंखों के सामने अभिनय कर रहे होते हैं. सब कुछ एक बार फिर घटित हो रहा होता है. फिर चाहे वो युद्ध हो या फिर प्रेम.
वीकेंड का माहौल और अगर आप ऐसे में इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो ये पूरी स्टोरी आपके ही लिए है. जिसे पढ़ने के बाद फिल्म देखने का मज़ा दोगुना हो जाएगा. फिल्म पर एक छोटी सी बात कर लें तो मणिरत्नम की इस फिल्म का यह दूसरा भाग है जो अब रिलीज हो चुका है. इससे पहले पोन्नियिन सेल्वन का पहला भाग यानी PS1 भी दर्शकों के बीच आ चुका है. मिले जुले रिव्यू के साथ फिल्म ने खूब चर्चाएं बटोरीं, जिसके बाद अब बारी है दूसरे भाग की.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.