
पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं
AajTak
अक्षय कुमार कहता हैं, 'मुझे अपनी सारी जिंदगी में तीन बेसिक शब्द समझ आए हैं - काम, कमाई और कर्म. मैं जी जान लगाकर काम करता हूं. ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकूं.'
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फिल्म हो या विज्ञापन हर जगह वही छाए रहते हैं. अक्षय को अक्सर अलग-अलग रोल्स निभाते देखा जाता है. सालभर में ढेरों फिल्में अक्षय कुमार करते हैं. ऐसे में चौतरफा कमाई भी अक्षय कर रहे हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्होंने अपने लिए कोई बाउंड्री भी सेट की है या नहीं.
कमाई पर ध्यान देते हैं अक्षय कुमार
इस बात पर अक्षय कुमार ने बताया, 'मुझे अपनी सारी जिंदगी में तीन बेसिक शब्द समझ आए हैं - काम, कमाई और कर्म. मैं जी जान लगाकर काम करता हूं. ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकूं. मुझे मिलने वाले किसी काम को मैं मना नहीं करता. कैसा भी रोल हो, कैसा भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की ऐड हो. क्योंकि काम से आती है अच्छी कमाई और उससे मैं कोशिश करता हूं अच्छे से अच्छा कर्म करने की.'
ये है जिंदगी का मोटो
अक्षय ने बताया कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा किसी भले काम में लगाते हैं. वह बोले, 'पिछले कई साल से मैं साल में सबसे ज्यादा टैक्स भरता रहा हूं. उसके बाद मैं अपनी कमाई का 10 परसेंट किसी अच्छे कॉज में लगाता हूं. अगर आज मैं कम काम, कम फिल्में और कम विज्ञापन करने का फैसला करूं तो उन कॉज पर भी इसका एक तरह से असर पड़ेगा. जो अच्छे कर्म मुझे सपोर्ट करने हैं वो कर पाने की मेरी हैसियत हो पाती है या नहीं. मैं सिंपल इंसान हूं. मुझे इतना ही समझ आता है. काम कर, कमाई कर, कर्म कर.'
ब्लैक बैकलेस गाउन में Suhana Khan, ग्लैमरस लुक देख फैंस बोले- Uff

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.