पैसों की बारिश का झांसा, महिलाओं से रेप और काले जादू का तिलिस्म... ऐसे खुली हैवान यूसुफ बाबा की पोल
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे में अमीर बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए तांत्रिक अनुष्ठान करने की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक स्वयंभू बाबा सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तांत्रिक महिलाओं और लड़कियों को धोखे से अपनी जाल में फंसा लेता था. उसके बाद ब्लैकमेल करके उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करता था.
धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का इतिहास बहुत पुराना है. स्वयंभू संत आसाराम बापू, राम रहीम से लेकर इच्छाधारी बाबा तक, हमारे सामने ऐसे अनेकों नाम हैं, जो साधु का चोला पहनकर लोगों से धोखाधड़ी करते रहे हैं. महिलाओं और लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे हैं. लेकिन यह भी सच है कि पाप का घड़ा भरने के बाद फूटता जरूर है. इन सबके साथ भी ऐसा ही हुआ. इनके पाप की फेहरिस्त जब लंबी हुई, तो कानून का हाथ गिरेबान तक पहुंच गया. आज ये सभी सलाखों के पीछे हैं.
इसी कड़ी में एक नया नाम सामने आया है. साहेबलाल वजीर शेख उर्फ यूसुफ बाबा. इसकी काली करतूतों की कहानी इतनी घिनौनी है जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाए. इसके साथ पूरा एक गिरोह काम करता था. जो भोली भाली और हालात की मारी गरीब महिलाओं और लड़कियों को फंसाने का काम करता था. सबसे पहले किसी महिला या लड़की को शिकार बनाया जाता. उसे यूसुफ बाबा के पास ये कहकर लाया जाता कि वो सारी परेशानियों का खत्म कर देगा. उनके पास पैसों का ढेर लगा देगा. उन्हें अमीर बना देगा.
यूसुफ बाबा सबसे पहले अपने शिकार को झांसे में लेता. इसके बाद काले जादू के नाम पर तांत्रिक अनुष्ठान करने की बात कहता. इस अनुष्ठान में महिलाओं से कपड़े उतारकर निर्वस्त्र होने के लिए कहा जाता. फिर कहा जाता कि स्वयंभू बाबा के अंदर एक आत्मा आ गई है. वो महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रही है. ऐसा करने पर वो आत्मा तृप्त हो जाएगी और पैसों की बारिश करेगी. हैवानों के जाल में फंसी महिलाएं मजबूरन ऐसा करने के लिए बाध्य हो जाती. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जाता. इसी वीडियो के जरिए महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल किया जाता. उन्हें दूसरों लोगों के साथ सोने पर मजबूर किया जाता. इस तरह दरिंदा बाबा पूरे एक सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था. इज्जत जाने के डर और पैसे कमाने की लालच में महिलाओं अपना मुंह बंद करके इस गंदे धंधे को करने के लिए मजबूर थी. लेकिन एक दिन एक केस ने इस पूरे रैकेट का भंड़ाफोड़ कर दिया. दरअसल, ठाणे के राबोडी से एक 15 वर्षीय लड़की अचानक लापता हो गई. उसके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने सफलतापूर्वक गायब हुई लड़की को खोज निकाला. उससे पुलिस स्टेशन में जब पूछताछ की गई तो लोगों के होश उड़ गए. पीड़िता की निशानदेही पर उसे अगवा करने वाले असलम खान (54) और सलीम शेख (45) को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इस सेक्स रैकेट और उसके सरगना के बारे में पुलिस को पता चल गया. असलम के मोबाइल फोन में स्वयंभू बाबा यूसुफ की काली करतूतों से जुड़े कई सबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के निशाने पर गरीब महिलाएं होती थीं. वो उन्हें काले जादू के जरिए धन दिलाने का लालच देकर अपनी जाल में फंसा लेते थे. आरोपियों ने तांत्रित अनुष्ठानों के अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था, जो उनके फोन में पाए गए हैं. पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कोकनी ने बताया कि इस गैंग ने 17 से अधिक महिलाओं को फंसाया था. उनके खिलाफ अपहरण, बलात्कार, धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं, पॉक्सो एक्ट, काला जादू रोकथाम उन्मूलन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: इडली का ऑर्डर, कैफे में IED ब्लास्ट, खौफनाक साजिश... कहां है बेंगलुरु को दहलाने वाला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.