
पैसे और कलेक्शन से ज्यादा हमें कॉन्टेंट पर फोकस करना चाहिए, बोले अभिषेक बच्चन
AajTak
अभिषेक बच्चन और अमित साद की वेब सीरीज 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अभिषेक ने बताया कि आखिर ऑडियन्स के लिए अच्छा कॉन्टेंट कितना जरूरी हो गया है. वह अब कलेक्शन पर फोकस नहीं करती है.
थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इसमें अभिषेक बच्चन, अमित साद, नवीन और सयामी खेर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का लास्ट सीजन भी बेहद दिलचस्प था. दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इस बार वेब सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने संभाला है. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' पर पूरी स्टार कास्ट ने खुलकर बात की.
थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज आज के समय में हॉलीवुड में भी काफी पसंद की जा रही हैं. इंडिया में जिस तरह का कॉन्टेंट डिलीवर हो रहा है, क्या उसकी तुलना हॉलीवुड कॉन्टेंट से की जा सकती है? इस सवाल पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि हां, क्यों नहीं? मुझे लगता है कि टैलेंट को लेकर काफी डेमोक्रटाइजेशन चलता है. पहले जब हमें कोई भी लोकल कॉन्टेंट देखना होता था तो हम थिएटर में जाते थे या फिर टीवी पर देखते थे. उसके बाद सैटेलाइट टीवी के साथ हम जुड़े. हमने देखना शुरू किया कि किस तरह का हॉलीवुड कॉन्टेंट बना रहा है. कुछ इंग्लिश चैनल्स हमने देखे.
'पैसे पर नहीं कॉन्टेंट पर फोकस करो' अभिषेक ने आगे कहा कि हम हिंदी भाषा के लोग रहे. भारत में बहुत रेयर होता था जब कोई इंग्लिश फिल्म या फिर कोई और भाषा की फिल्म यहां देखी जाती थी. कुछ ही थिएटर्स में इंग्लिश फिल्में लगती थीं. अब चीजें बदल गई हैं. हॉलीवुड फिल्में अब हर थिएटर में लगी दिखती है. इसके अलावा अब हमारे पास ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां हम अच्छा कॉन्टेंट देख सकते हैं. हम ही नहीं, हर कोई देख सकता है. केवल एक बटन दबाकर आप अपनी पसंद की थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, आप तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़ या बंगाली, स्पैनिश, कोरियन, हर तरह का ड्रामा और थ्रिलर आप देख सकते हैं. हम सभी एक दूसरे से कॉन्टेंट को लेकर कम्पीट कर रहे हैं. मुझे जहां तक पता लगा है कि हमारी भारतीय स्टोरीज, हॉलीवुड में पसंद की जा रही हैं. हिंदी सिनेमा में धीरो-धीरे दम आता नजर आ रहा है. वर्ल्डवाइड जिस तरह से दर्शक हमारी कहानियां पसंद कर रहे हैं, वह देखना मेरे लिए अद्भुत है.
अभिषेक ने कहा कि यह सब देखकर हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है. वहीं, बात करें 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' की तो यह अपने तीसरे सीजन को लेकर आ रहा है. पिछले दो सीजन दर्शकों और ऑडियन्स को बेहद पसंद आए हैं. उम्मीद करते हैं, यह सीजन भी उन्हें उतना या उससे ज्यादा पसंद आएगा. हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म, नंबर्स नहीं बताता है. किसने कितना देखा, क्या रिव्यू रहा. यह पूरी तरह से हमें पता नहीं चल पाता है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर हम फोकस करेंगे कॉन्टेंट पर तो यह बेहद परफॉर्म करेगा.
आज के समय में हम लोग पैसा और कलेक्शन में ज्यादा फोकस कर बैठते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अगर नंबर नहीं आ रहा है तो ट्रेंड से हमें पता चलता है कि दर्शक उसे कितना पसंद कर रहे हैं. आखिर में दम केवल कॉन्टेंट में ही होता है, तभी लोगों तक उसकी रीच ज्यादा होती है. भाषा मुझे नहीं लगता कि अब कोई समस्या रह गई है. अगर आप अच्छी कहानी बता रहे हैं तो दर्शक उसे जरूर देखेंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.