पैरेंट बनकर कैसा लग रहा है? Priyanka Chopra ने पहली बार शेयर किया एक्सपीरियंस
AajTak
प्रियंका ने मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. प्रियंका ने कहा- 'नए पेरेंट के तौर पर अभी मैं सिर्फ ये सोचती रहती हूं कि मैं अपने बच्चे पर कभी अपनी ख्वाहिशें, डर या मेरी परवरिश नहीं थोपूंगी.'
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी. मां बनने के बाद से प्रियंका वर्कफ्रंट से दूर नजर आई हैं. लाजिमी है प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ वक्त बिताने में मशगूल हैं. अब पहली बार प्रियंका ने पेरेंट बनने के अपने अनुभव पर बात की है.
यूट्यूबर, कॉमेडियन और एक्ट्रेस लिली सिंह से बातचीत में प्रियंका ने मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. प्रियंका ने कहा- 'नए पेरेंट के तौर पर अभी मैं सिर्फ ये सोचती रहती हूं कि मैं अपने बच्चे पर कभी अपनी ख्वाहिशें, डर या मेरी परवरिश नहीं थोपूंगी.
Ranbir ki Baarat: ना बजेंगे गाने, ना कपूर खानदान बनेगा बाराती, रणबीर के कहने पर शादी में हुए बड़े बदलाव
मैंने हमेशा ये माना है कि बच्चे आपके जरिए आते हैं ना कि आपसे आते हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि ये मेरा ही बच्चा है और मैं ही इसे आकार दूंगी. वे आपके जरिए किसी मकसद से आते हैं और अपनी जिंदगी खुद बनाते हैं. इस एहसास से मुझे बहुत मदद मिली. मेरे पेरेंट्स भी एक तरीके से नॉन-जजमेंटल थे.'
नातिन के जन्म पर क्या बोलीं प्रियंका की मां
प्रियंका, डॉ. मधु चोपड़ा और डॉ. अशोक चोपड़ा की बेटी हैं. उनके पापा अशोक चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर प्रियंका ने हमेशा अपने पापा के साथ हर खास मौके पर पुरानी यादें शेयर की हैं. वे अपनी मां मधु के साथ भी पूरी दुनिया की सैर करती रहती हैं. नानी बनने पर मधु चोपड़ा बेहद खुश हुई थीं. उन्होंने कहा था- 'नानी बने तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे. मैं हर पल बस मुस्कुरा रही हूं. मैं बेहद खुश हूं.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.