पैपराजी ने कहा 'शादी में मिलते हैं', देखने लायक है Ranbir Kapoor का रिएक्शन
AajTak
वीडियो में रणबीर पैपराजी से बात करते दिखाई दिए. एक फोटोग्राफर रणबीर से कहता है 'बाय RK शादी पे मिलते हैं'. फोटोग्राफर के इस कमेंट पर रणबीर पूछते हैं 'किसकी शादी?' रणबीर का यह रिएक्शन देख फोटोग्राफर्स हंस पड़ते हैं.
रणबीर कपूर की लव लाइफ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. पिछले कुछ समय से रणबीर और आलिया भट्ट की शादी की सबसे ज्यादा चर्चा है. इन खबरों के बीच रणबीर हाल ही में अपने चाचा राजीव कपूर की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. यहां पैपराजी के एक कमेंट पर रणबीर का रिएक्शन देखने लायक है.
More Related News