पेरेंट्स के लिए राहतभरी खबर! बच्चों की फीस में 15% कटौती, महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को जारी किया निर्देश
Zee News
पेरेंट्स को बड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को बच्चों की फीस में 15% की कटौती करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सरकार के इस फैसले से जहां पेरेंट्स में खुशी की लहर है वहीं स्कूल्स काफी खफा हैं और इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना लिया है.
मुंबई: कोरोना काल के इस बुरे दौर में जो पेरेंट्स अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे थे उनके लिए राहतभरी खबर आई है. महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जमा की जाने वाली फीस में 15% कटौती की जाए. हालांकि सरकार के इस फैसले से प्राइवेट स्कूल काफी नाराज हैं और इसके खिलाफ कोर्ट जाने का मन बनाया है. मान लीजिए कि आप अब तक अपने बच्चे की सालाना फीस 10000 हजार रुपये जमा करते थे. तो अब आपको इसमें 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अब आपको सिर्फ 8500 रुपये ही जमा करने होंगे.More Related News