पेट्रोल पंप कैसे खोलें? लाइसेंस और बाकी चीजों पर होगा इतना खर्च, फिर हर लीटर पर कमीशन
AajTak
पेट्रोल पंप के बिजनेस (Petrol Pump Business) को पूरी दुनिया में मुनाफे का बिजनेस माना जाता है. आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए देश के हर कोने पर पेट्रोल पंप खोलने का काम पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं. इसके लिए कंपनियां लाइसेंस जारी करती हैं. किसी नए क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑयल कंपनी विज्ञापन प्रकाशित करती है.
हमारे देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की मांग बड़े पैमाने पर है. पेट्रोल-डीजल के बिना इस दौर की कल्पना करना बेहद ही मुश्किल है. अगर एक दिन के लिए किसी शहर में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) यूनियन ईंधन की बिक्री बंद कर देते हैं, तो उस शहर की रफ्तार ठप हो जाती है. यातायात के साधन बंद होने से आम-जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है. इसलिए पेट्रोल और डीजल की डिमांड बहुत है.
पेट्रोल पंप के बिजनेस (Petrol Pump Business) को पूरी दुनिया में मुनाफे का बिजनेस माना जाता है. आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए देश के हर कोने में पेट्रोल पंप खोलने का काम पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं. इसके लिए कंपनियां लाइसेंस जारी करती हैं.
कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप?
देश में BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं. 21 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र वाला कोई भी भारतीय नागरिक पेट्रोल पंप खोल सकता है. अगर कोई शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोल रहा है, तो उसे 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि ग्रमीण इलाकों में ये 10वीं पास होना जरूरी है.
कितना पैसा करना होगा निवेश?
चूंकि पेट्रोल पंप का कारोबार मोटा मुनाफा वाला है, तो ऐसे में इसके लिए मोटा पैसा निवेश भी करना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कोई ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलना चाहता है, तो उसे करीब 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30-35 लाख रुपये निवेश करना होगा.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...