पूल में 'कच्चा बादाम' गाने पर जमकर झूमे Ritesh, ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने शेयर किया वीडियो
AajTak
बिग बॉस 15 में राखी और रितेश की जोड़ी देख कर ये समझ आ रहा था कि ड्रामा क्वीन अपने पति से काफी प्यार करती हैं. राखी ने शो में ये भी बताया कि उन्होंने ये शादी काफी मजबूरी में की है. बाहर आने के बाद कई बार रितेश-राखी को साथ देखा गया.
राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुनिया वो नाम हैं, जो कभी भी कुछ भी कर सकती हैं. पिछले काफी समय से राखी सावंत की मैरिज लाइफ मिस्ट्री बनी हुई थी. पर बिग बॉस 15 में उन्होंने अपने पति रितेश को दुनिया से मिलवा कर सबके भ्रम तोड़ दिये. हालांकि, अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने और रितेश के रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है. ये दोस्ती है या प्यार वो राखी जानें, हम तो बस राखी-रितेश का मस्तीभरा वीडियो दिखा सकते हैं.
More Related News