
पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नए प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह
AajTak
मार्क कार्नी ने लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ जीत ली है और वे जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. वे पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर हैं और ऐसे पहले कनाडाई प्रधानमंत्री होंगे जिनके पास विधायी या कैबिनेट का कोई पूर्व अनुभव नहीं है. प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में 59 वर्षीय कार्नी ने 86 प्रतिशत सदस्यों के वोट हासिल किए.
बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी को कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का नया नेता चुन लिया गया है. इसी के साथ वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था. 59 वर्षीय कार्नी ने 86 प्रतिशत सदस्यों के वोट हासिल किए.
राजनीति में नए आए कार्नी ने तर्क दिया कि वह पार्टी को पुनर्जीवित करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार वार्ता करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जो अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दे रहे हैं, जिससे कनाडा की निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
कनाडा में यह पहली बार है जब कोई बाहरी व्यक्ति जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, प्रधानमंत्री बनेगा. कार्नी ने कहा कि दो G7 केंद्रीय बैंकों के गवर्नर के रूप में सेवा करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में उनका अनुभव यह दर्शाता है कि वह ट्रंप से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त हैं.
कौन हैं मार्क कार्नी?
मार्क कार्नी का जन्म फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज कनाडा में हुआ. उन्होंने अपना बचपन एडमंटन में बिताया. इसके बाद, वे अमेरिका गए और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. बाद में, वे यूनाइटेड किंगडम चले गए, जहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पहले मास्टर डिग्री और फिर 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. कार्नी को 2008 में बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया था.
उनके नेतृत्व को जल्दी ही पहचान मिली और 2010 में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया. 2011 में, रीडर्स डाइजेस्ट कनाडा ने उन्हें सबसे विश्वसनीय कनाडाई का खिताब दिया और 2012 में यूरोमनी मैगज़ीन ने उन्हें "सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर" घोषित किया. 2013 में कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने. इस संस्था के 300 साल के इतिहास में इसका नेतृत्व करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक बन गए. उन्होंने 2020 तक इस पद पर काम किया.

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों घायल हैं. 19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है.

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.