
पूरी हुई फैन्स की मुराद, शाहरुख खान ने 'छैय्या छैय्या' पर किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- King
AajTak
शाहरुख खान कभी अपने फैंस को निराश करना पसंद नहीं करते. बादशाह के बर्थडे पर मुंबई में एक इवेंट रखा गया था. #SRKDAY पर शाहरुख खान ने फैंस की डिमांड पर आइकॉनिक सॉन्ग छैय्या छैय्या पर जबरदस्त डांस किया. वहीं अब बॉलीवुड बादशाह का ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.
2 नवंबर का दिन शाहरुख खान के फैंस के लिये बेहद खास रहा. बॉलीवुड बादशाह ने 57वें जन्मदिन पर अपने फैंस की हर मुराद पूरी की. शाहरुख ने पहले मन्नत के बाहर आकर फैंस के साथ सेल्फी ली. इसके बाद पठान का टीजर आउट करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया. यही नहीं, शाहरुख खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान 'छैय्या छैय्या' पर डांस भी किया. शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
शाहरुख खान ने किया डांस शाहरुख खान हिंदी सिनेमा की वो हस्ती हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं. सेलेब्स हों या आम जनता लोगों के दिलों में शाहरुख की क्या जगह है, ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है. इसलिये शाहरुख खान भी कभी अपने फैंस को निराश करना पसंद नहीं करते. बादशाह के बर्थडे पर मुंबई में एक इवेंट रखा गया था. #SRKDAY पर शाहरुख खान ने फैंस की डिमांड पर आइकॉनिक सॉन्ग 'छैय्या छैय्या' पर जबरदस्त डांस किया.
WHAT A MOMENT TO BE HERE❤️#SRKDAY pic.twitter.com/J8ESq8nEXe
एक ओर बादशाह के बर्थडे की खुशी. वहीं दूसरी ओर उन्हें स्टेज पर 'छैय्या छैय्या' पर डांस करते देखना फैंस के लिये किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं रहा. किंग खान का डांस देख कर फैंस क्रेजी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर फैंस किंग खान की तारीफ करते नहीं थके. लोगों के कमेंट्स देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे उनका दिन ही बन गया हो.
किंग खान ने कैसे बनाई बॉडी इवेंट के दौरान डांस करने के अलावा शाहरुख खान ने अपनी फिटनेस पर भी ढेर सारी बात की. किंग खान का कहना है कि लॉकडाउन में वो दो घंटे जिम में बिताते थे. एक्सरसाइज के लिये उन्होंने सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ से टिप्स भी लिये. बॉलीवुड बादशाह ने बर्थडे पर जो कुछ भी कहा. फैंस को उनकी हर बात बेहद पसंद आ रही थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.