पुलिस ने Karnal टोल प्लाजा पर कब्जा जमाए किसान प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, 10 लोग हुए घायल
Zee News
बीजेपी (BJP) की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) की तरफ जा रहे किसानों ने शनिवार को एक टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया.
चंडीगढ़: बीजेपी (BJP) की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) की तरफ जा रहे किसानों ने शनिवार को एक टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया. इस घटना में करीब दस लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र के कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में हरियाणा (Haryana) के किसान बीजेपी- JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों का लगातार विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को करनाल में बीजेपी की बड़ी बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?