'पुलिस का मुखबिर था इसलिए मार दिया...' नक्सलियों ने दो लोगों का किया बेरहमी से कत्ल
AajTak
तेलंगाना के मुलुग जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर नक्सलियों ने बेरहमी से दो लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं. वहीं पुलिस ने कहा है कि इस तरह हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया है ताकि ग्रामीण ऐसे मामलों में पुलिस की मदद न करें. अधिकारियों ने दावा किया है कि हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. नक्सिलयों ने मारने से पहले उन पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. हत्या की ये वारदात शुक्रवार को हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस के अनुसार, पांच नक्सलियों के एक समूह ने पेनुगोलु गांव के सचिव ऊका रमेश पर उनके घर में हमला किया. हमलावरों ने रमेश पर चाकुओं से वार किया. जब उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो नक्सलियों ने उन्हें भी काबू में कर लिया और रमेश पर हमला जारी रखा.
नक्सलियों ने चाकू मारकर किया कत्ल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर रूप से घायल रमेश को तुरंत एतुरुनगरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले, नक्सलियों ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को उसके घर में घुसकर मार दिया था.
हत्या के बाद घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा गया, जिसमें दोनों मृतकों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था. यह पत्र वाजेडु वेंकटपुर क्षेत्र समिति की सचिव शांथा के नाम से था. वारदात के बाद, मुलुगु के पुलिस अधीक्षक शबरीश ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, माओवादियों का यह हमला इलाके में डर फैलाने और ग्रामीणों को पुलिस के साथ सहयोग करने से रोकने के लिए किया गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांत रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने कहा कि हत्या के दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
लोकलसर्किल्स द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चला है कि दिल्ली के 75 प्रतिशत परिवारों में कम से कम एक सदस्य गले में खराश या खांसी जैसी सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में खेतों में जलाए जाने वाले फसल अवशेषों से निकलने वाले धुएं का प्रमुख योगदान है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'बैड बॉय बादशाह' सत्र में प्रसिद्ध रैपर बादशाह ने शिरकत की. संवाददाता नवजोत रंधावा ने इस सत्र को होस्ट किया. इस वीडियो में, प्रसिद्ध भारतीय रैपर बादशाह ने अपनी जिंदगी, अपने गानों, और अपने नाम के पीछे की कहानी के बारे में विस्तार से बात की है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'कुछ किस्से... कुछ कहानियां... कुछ किताबें' सत्र में प्रसिद्ध पटकथा लेखक नीलेश मिश्रा ने शिरकत की. संवाददाता श्वेता सिंह ने इस सत्र को होस्ट किया. नीलेश मिश्रा ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की है. देखें वीडियो.
'आरोपों के तर्क व आंकड़े समझ से परे...', अडानी रिश्वत मामले में क्या है पेच, सीनियर एडवोकेट ने बताया
गौतम अडानी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर वरिष्ठ वकील विजय अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने अमेरिकी अभियोग पर संदेह जताया और आरोपों के तर्क व आंकड़ों को समझ से परे बताया.
तेलंगाना के मुलुग जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर नक्सलियों ने बेरहमी से दो लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं. वहीं पुलिस ने कहा है कि इस तरह हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया है ताकि ग्रामीण ऐसे मामलों में पुलिस की मदद न करें. अधिकारियों ने दावा किया है कि हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.