गौतम अडानी के खिलाफ SEC चार्जशीट में 4 गैर-बीजेपी शासित राज्यों का नाम, जानें- सफाई में क्या बोले BJD, DMK
AajTak
राहुल गांधी ने अडानी पर लगे आरोपों को लेकर भले पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला, लेकिन न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट के दस्तावेजों में जिन भारतीय राज्यों के अधिकारियों को रिश्वत देने का जिक्र किया गया है, उनमें तब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकारें थीं. इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया.
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल पर भारतीय राज्यों में बिजली वितरण कंपनियों के साथ सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अधिकारियों को कथित तौर पर 2,110 करोड़ रुपए ($265 मिलियन) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. यह रिश्वत कथित तौर पर 2020 से 2024 के बीच दी गई थी.
अमेरिका के Securities and Exchange Commission (SEC) की याचिका पर न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर रिश्वत देने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अडानी का कुछ नहीं होता. प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वह उनके दबाव में हैं. अगर पीएम मोदी ने अडानी के खिलाफ जांच कराई तो उन्हें पता है अंत में वह खुद फंसेंगे. अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है.'
हालांकि, राहुल गांधी ने अडानी पर लगे आरोपों को लेकर भले पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला, लेकिन न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट के दस्तावेजों में जिन भारतीय राज्यों के अधिकारियों को रिश्वत देने का जिक्र किया गया है, उनमें तब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकारें थीं. इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'गौतम अडानी पर जिन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है, उनमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, तमिलनाडु में कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके, आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (जगन मोहन रेड्डी), ओडिशा में बीजेडी (नवीन पटनायक) की सरकारें थीं. दस्तावेजों में जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र है, जहां उपराज्यपाल का शासन था.'
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि भारत और देश की रक्षा करने वाली संरचनाओं पर हमला करना विपक्ष के नेता की रणनीति का हिस्सा है. पुरी के भाजपा सांसद पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने 2019 में राफेल मुद्दे को इसी तरह से उठाया था. उन्होंने दावा किया था कि बड़ा खुलासा होगा. कोविड महामारी के दौरान वे वैक्सीन को लेकर इसी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे. हालांकि, बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी. राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर हैं और वह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका का काम कर रही है.'
गौतम अडानी पर क्या आरोप हैं?
अडानी पर आरोप है कि भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के ठेके हासिल करने के लिए उन्होंने भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वत खिलाई. अडानी ग्रुप ने इन प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी निवेशकों से फंड जुटाया था, यही वजह है कि अमेरिकी कोर्ट में उनके खिलाफ ये मामला आया है. इन प्रोजेक्ट से समूह को 20 वर्षों में करीब 2 अरब डॉलर के मुनाफे का अनुमान था. इस पूरे मामले में गौतम अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी, एज्योर पावर के सीईओ रहे रंजीत गुप्ता, एज्योर पावर में सलाहकार रूपेश अग्रवाल अमेरिकी इश्युअर हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'बैड बॉय बादशाह' सत्र में प्रसिद्ध रैपर बादशाह ने शिरकत की. संवाददाता नवजोत रंधावा ने इस सत्र को होस्ट किया. इस वीडियो में, प्रसिद्ध भारतीय रैपर बादशाह ने अपनी जिंदगी, अपने गानों, और अपने नाम के पीछे की कहानी के बारे में विस्तार से बात की है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. 'कुछ किस्से... कुछ कहानियां... कुछ किताबें' सत्र में प्रसिद्ध पटकथा लेखक नीलेश मिश्रा ने शिरकत की. संवाददाता श्वेता सिंह ने इस सत्र को होस्ट किया. नीलेश मिश्रा ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की है. देखें वीडियो.
'आरोपों के तर्क व आंकड़े समझ से परे...', अडानी रिश्वत मामले में क्या है पेच, सीनियर एडवोकेट ने बताया
गौतम अडानी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर वरिष्ठ वकील विजय अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने अमेरिकी अभियोग पर संदेह जताया और आरोपों के तर्क व आंकड़ों को समझ से परे बताया.
तेलंगाना के मुलुग जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर नक्सलियों ने बेरहमी से दो लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं. वहीं पुलिस ने कहा है कि इस तरह हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया है ताकि ग्रामीण ऐसे मामलों में पुलिस की मदद न करें. अधिकारियों ने दावा किया है कि हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों का इंतजार शनिवार सुबह खत्म होगा. लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के उपचुनाव के परिणामों को लेकर सियासत खबरदार है. जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक तरफ दावा करते हैं कि नौ की नौ सीटों पर जीत हासिल करेंगे, वहीं दूसरी तरफ ये भी कहते हैं वोट डालने से रोका गया है.