पीए संगमा... ऐसे स्पीकर जो सत्तापक्ष की नहीं, बल्कि विपक्ष की पसंद थे!
Zee News
PA Sangma Lok Sabha Speaker: साल 1996 में पीए संगमा लोकसभा स्पीकर बने थे. खास बात ये है कि तब भाजपा की वाजपेयी सरकार थी और संगमा कांग्रेस के सासंद थे. यह पहली बार था जब कोई विपक्षी पार्टी का सांसद लोकसभा का स्पीकर बना.
नई दिल्ली: PA Sangma Lok Sabha Speaker: देश के संसदीय इतिहास में करीब 48 साल बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव हुआ. इस पद की अहमियत तब और बढ़ जाती है जब गठबंधन की सरकार हो. आमतौर पर स्पीकर सत्ताधारी दल या गठबंधन का ही बनता है, लेकिन भारत की राजनीति में किसी भी संभावना को नकारा नहीं जाना चाहिए. क्योंकि 1996 में विपक्ष का एक नेता स्पीकर बना था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?