
'पिता को बीच में क्यों लाना, थोड़ी इज्जत दें', अमिताभ बच्चन पर मजाक किया तो भड़के Abhishek Bachchan, छोड़ा शो!
AajTak
शो 'केस तो बनता है' का नया प्रोमो सामने आया है. एक मजाक पर अभिषेक बच्चन का पारा हाई हो गया. कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के सामने अभिषेक ने अपनी नाराजगी जाहिर की. क्योंकि मजाक अमिताभ बच्चन पर किया गया था, इसे अभिषेक सुनकर तुरंत रिएक्ट किया, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने पेरेंट्स के बहुत करीब हैं. वे उनके खिलाफ जब भी कुछ निगेटिव सुनते हैं तो काफी बुरा मानते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ शो 'केस तो बनता है' में. जहां वे गेस्ट बनकर पहुंचे थे. मगर कॉमेडी के बीच पिता को घसीटना उन्हें पसंद नहीं आया. नाराज होकर अभिषेक ने बीच शो से वॉकआउट किया.
क्यों अभिषेक बच्चन को आया गुस्सा?
रितेश देशमुख, परितोष त्रिपाठी और कुशा कपिला के शो 'केस तो बनता है' का नया प्रोमो सामने आया है. कोर्ट केस के आरोपी हैं अभिषेक बच्चन, जो कठघरे में बैठे हैं. जोक्स चल रहे थे, फन और मस्ती का माहौल था. तभी एक मजाक पर अभिषेक बच्चन का पारा हाई हो गया. कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के सामने अभिषेक ने अपनी नाराजगी जाहिर की. क्योंकि मजाक अमिताभ बच्चन पर किया गया था, इसे अभिषेक लाइटली नहीं ले सके और उन्होंने तुरंत रिएक्ट किया, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.
अभिषेक बीच में शूटिंग पर ब्रेक लगाकर कहते हैं- ये काफी ज्यादा हो गया है. मुझे गेम में इंवॉल्व करें लेकिन पेरेंट्स को बीच में लाना सही नहीं है. मेरे तक रखिए, पिता को क्यों लाना. अच्छा नहीं लगता. वो मेरे पिता हैं. मैं उन्हें लेकर थोड़ा सेंसिटिव हूं. थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए हम लोगों को. कॉमेडी की आड़ में इतना सब नहीं करना चाहिए. आजकल क्या है ना हम लोग बह जाते हैं. मैं बेवकूफ नहीं हूं. इतना बोलने के बाद अभिषेक बच्चन वहां से उठकर चले जाते हैं.
क्या अभिषेक ने खेला प्रैंक?
सोशल मीडिया पर ये प्रोमो छाया हुआ है. कई लोग इसे प्रैंक बता रहे हैं. शो के प्रमोशन में ऐसा कई दफा हुआ है जब किसी के नाराज होने के प्रैंक किए गए हों. दूसरी तरफ, अभिषेक बच्चन को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है अगर फिल्म में इतनी अच्छी एक्टिंग की होती तो फ्लॉप नहीं होती. अभिषेक का यूं नाराज होना प्रैंक है या सच में उन्हें गुस्सा आया है, जल्द मालूम पड़ेगा. लेकिन जो कुछ भी हो, इस प्रोमो को देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.