पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम, बेटी बनी IPS अफसर; KBC में जीत चुकी हैं 1 करोड़ रुपये
Zee News
IPS Mohita Sharma Success Story: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के 12वें सीजन में मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने शानदार खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये जीत लिए, हालांकि 7 करोड़ रुपये के लिए 16वें सवाल पर वे अटकीं और कन्फ्यूजन की वजह से उन्होंने गेम बीच में ही क्विट कर दिया.
नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के 12वें सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाली मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) आईपीएस अफसर हैं और वर्तमान समय में अति संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma Success Story) ने 2017 बैच की आईपीएस हैं, लेकिन यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करना उनके लिए इतना आसान नहीं था, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी. यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) हिमाचल की कांगड़ा की रहने वाली हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया था. उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. मोहिता के परिवार का आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उनके पिता ने मोहिता की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. मोहिता ने कड़ी मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बन गईं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?