पिता और ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन मिहिर शाह अभी भी फरार, जानें कौन है मुंबई हिट एंड रन का मुख्य आरोपी
Zee News
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से रविवार 7 जुलाई को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. यहां एक BWM चालक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई.
नई दिल्लीः देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से रविवार 7 जुलाई को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. यहां एक BWM चालक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई. वहीं, पति की स्थिति पर अभी भी नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो हादसे पर मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी के मालिक राजेश शाह और हादसे के वक्त कार में मौजूद राजऋषि को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.