पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen क्यों है रणबीर के लिए खास? कल आएगा ट्रेलर
AajTak
ऋषि कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए उनके बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल छू लेने वाला सन्देश साझा किया है. रणबीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दिल की बातें करते नजर आ रहे हैं. रणबीर ने फैंस से इस फिल्म को ढेर सारा प्यार देने की अपील की है.
दुनिया को अलविदा कहने के बावजूद भी दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अपने प्रशंसकों के लिए एक विरासत छोड़ कर गए हैं, जिसे उन्होंने पांच दशकों के अपने फिल्मी करियर के दौरान बनाया था. जो आज और आने वाले लम्बे समय तक फिल्म प्रेमियों द्वारा संजोया जाएगा. ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन जल्द ही रिलीज होने वाली है और सिनेप्रेमी और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं.
रणबीर कपूर ने किया पिता को याद
ऋषि कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए उनके बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल छू लेने वाला सन्देश साझा किया है. रणबीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दिल की बातें करते नजर आ रहे हैं. वे अपने पिता को जीवन और सकारात्मकता से भरे हुए एक व्यक्ति के रूप में बताते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि ऋषि कपूर तबीयत बिगड़ने के बावजूद फिल्म को हर कीमत पर पूरा करना चाहते थे.
IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने उठाए सवाल
रणबीर के लिए स्पेशल है शर्माजी नमकीन
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.