पासपोर्ट मामले में बंग्लादेश ने दी सफाई, कहा- इज़राइल पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं, लगी रहेगी पाबंदी
Zee News
बांग्लादेश के वज़ीरे खारजा डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि 'इज़राइल को छोड़कर' जैसे लफ़्ज़ पासपोर्ट से हटाने का मतलब इज़राइल के सफर पर लगी पाबंदी हटाना नहीं है.
ढाका: बांग्लादेश के वज़ारते खारजा ने कहा है कि बांग्लादेश के पासपोर्ट यहां के लोगों को इज़राइल जाने पर पाबंदी अब भी बर्करार है, बांग्लादेश की मश्रिके वुस्ता की पॉलिसी में कोई तब्दीली नहीं आई है और बांग्लादेश इज़राइल को तस्लीम नहीं करता है. दरअसल बांग्लादेश के पासपोर्ट मामले में उस वक्त गहमागहमी शुरु हुई थी, जब जब बांग्लादेश के नए पासपोर्ट पर से 'इज़राइल छोड़कर सभी मुल्क' लाइन हटा दी गई. इससे ये समझा गया कि बंग्लादेश की इज़राइल पॉलिसी में तब्दीली आ रही है और बांग्लादेश के शहरियों को इज़राइल सफर करने की इजाज़त दे दी गई है.More Related News