पालतू कुत्ता बना काल, पहले महिला के भाई और फिर पति की ले ली जान
AajTak
62 साल की पॉलीन डे ने कहा कि उसका परिवार उस त्रासदी से टूट गया था जिसमें उसके भाई की मौत हो गई थी. पॉलिन के 46 साल के भाई बैरी हैरिस ने जापानी अकिता नामक कुत्ता खरीदा था जिसका नाम 'टेडी बियर' रखा था और उसे प्यार से टेड कहकर बुलाते थे.
आमतौर पर सभी को पालतू कुत्तों से प्यार होता है लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स को उसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया जिसके तीन बाद ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत के पीछे कुत्ते के काटने के बाद शरीर में घातक संक्रमण को जिम्मेदार बताया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
62 साल की पॉलीन डे ने कहा कि उसका परिवार उस त्रासदी से टूट गया था जिसमें उसके भाई की मौत हो गई थी. पॉलिन के 46 साल के भाई बैरी हैरिस ने जापानी अकिता नामक कुत्ता खरीदा था जिसका नाम 'टेडी बियर' रखा था और उसे प्यार से टेड कहकर बुलाते थे.(सांकेतिक तस्वीर/Getty)
महिला ने कहा कुत्ता बैरी की बांह पर कूद गया जिसके बाद उसके शरीर पर घाव हो गया और संक्रमण की वजह से तीन दिनों बाद ही कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.