
पार्टी से लड़खड़ाती हुई निकलीं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, यूजर्स बोले- क्या हुआ?
AajTak
सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स और बॉलीवुड वाइव्स' की सीमा सजदेह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है. ट्रोल्स का कहना है कि सीमा ने काफी शराब पी हुई है, जिसकी वजह से उनसे चला भी नहीं जा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.
नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'फैबुल्स लाइव्स और बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आने वाली सीमा सजदेह सुर्खियों में छा गई हैं. सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है. सीमा सजदेह, शनिवार शाम करण जौहर की पार्टी में गई थीं. यहीं से आते हुए उन्हें पैपराजी ने कैमरा में कैद किया.
लड़खड़ाती नजर आईं सीमा
वीडियो में सीमा सजदेह, करण के घर के दरवाजे पर खड़ी हैं. वो आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनके कदम साथ नहीं देते. ऐसे में सीमा आगे की तरफ गिरने-सी लगती हैं और फिर दरवाजा पकड़ लेती हैं. जैगुआर प्रिंट पैंट और कोर्ट पहने सीमा का लुक देखने लायक है. लेकिन उनका लड़खड़ाना ट्रोल्स के लिए मजे लेने का मौका बन गया है.
ट्रोल्स पड़ गए सीमा के पीछे
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दारू पी रखी है, चला जा नहीं रहा इससे.' दूसरे ने लिखा, 'आंटी कुछ बोलो भी तो जब फोन आया है. ओह सॉरी फोन तो आया ही नहीं है कूल बन रही मीडिया के सामने.' तीसरे ने कमेंट किया, 'नशे सी चढ़ गई.' एक और ने लिखा, 'जरा-सा झूम लूं मैं.' एक और अन्य ने लिखा, 'चला इससे जा नहीं रहा, उठा इससे जा नहीं रहा.'
यूजर्स ने किया सपोर्ट

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.