पाकिस्तान: 'शैतान से भी बदतर है आमिर लियाकत...', 31 साल छोटी पत्नी ने तलाक में मांगे 115 मिलियन, मकान और जेवर
AajTak
पाकिस्तानी टीवी होस्ट आमिर लियाकत से उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया तलाक लेंगी. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह ने उनसे तलाक मांगा है. उन्होंने खुला (तलाक का महिला का अधिकार) के लिए अर्जी दायर की है, जिसमें कहा है कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं और शैतान से भी बदतर हैं.
अपने पति के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए दानिया ने अर्जी में कहा कि आमिर के साथ उनकी शादी के चार महीने बीते हैं और इन चार महीनों में पीड़ा के अलावा और कुछ नहीं मिला है. दानिया ने आरोप लगाया है कि पीटीआई सांसद उन्हें एक छोटे से कमरे में रखते थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह नशे में मुझे पीटता था. उन्होंने कहा कि आमिर मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है.
7 जून को होगी सुनवाई
तलाक के अलावा दानिया ने फैमिली कोर्ट में और भी मामले दर्ज कराए हैं. अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि वह अपने पति को 115 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक का हक मेहर, घर और आभूषण का भुगतान करने का आदेश दे. दानिया की अर्जी पर अदालत में मामले की सुनवाई 7 जून को होगी.
31 साल छोटी हैं सैयदा
आमिर शाह लियाकत और सैयदा दानिया की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. 49 साल के आमिर और 18 साल की सैयदा की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. आमिर लियाकत को अपने से 31 साल छोटी पत्नी से शादी के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?