पाकिस्तान में रसायन कारखाने में आग लगने से कम से कम 15 मजदूरों की मौत
Zee News
एक बचाव अधिकारी फैसल एदी ने कहा कि 15 शव निकाले गए हैं और जाहिर तौर पर किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
कराचीः पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में जुमे को एक रसायन कारखाने में भीषण आग लग जाने से कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है. जियो टीवी की खबर के मुताबिक, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब शहर के मेहरान इलाके में रसायन के एक ड्रम में आग लग गई और फैक्टरी में फैल गई. एक बचाव अधिकारी फैसल एदी ने कहा कि 15 शव निकाले गए हैं और जाहिर तौर पर किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. मरने वालों में एक ही परिवार के चार भाई भी शामिल जियो टीवी से कारखाना के एक कर्मचारी शाहिद ने कहा, ‘‘हम इमारत के अंदर थे और हमने काम करना शुरू कर दिया था, तभी आग लगी और तेजी से फैल गई. हम मदद के लिए चिल्लाए लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी.” उन्होंने बताया कि मरने वालों में चार भाई भी शामिल हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?