पाकिस्तान में नंबर 1 विकेटकीपर पर छिड़ी जंग, भिड़ गए हफीज और सरफराज अहमद
AajTak
मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन की पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने सराहना की और उन्हें देश का नंबर वन विकेटकीपर बताया. हफीज के इस बयान के बाद पाकिस्तान में नंबर वन विकेटकीपर को लेकर बहस छिड़ गई है.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ा और विकेट के पीछे भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. रिजवान के प्रदर्शन की पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने सराहना की और उन्हें देश का नंबर वन विकेटकीपर बताया. हफीज के इस बयान के बाद पाकिस्तान में नंबर वन विकेटकीपर को लेकर बहस छिड़ गई है. रिजवान के प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया कि रिजवान पता नहीं आपको कब तक साबित करना होगा कि आप हर फॉर्मेट में पाकिस्तान के नंबर 1 विकेटकीपर हैं. हफीज के इस ट्वीट पर सरफराज अहमद ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हफीज भाई पाकिस्तान के लिए जितने भी विकेटकीपर अब तक खेले हैं, सभी नंबर वन रहे हैं. सरफराज ने हफीज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इम्तियाज अहमद, वसीम बारी, तसलीम आरिफ से लेकर सलीम यूसुफ और मोईन खान, राशिद लतीफ से लेकर कामरान अकमल और यहां तक कि मोहम्मद रिजवान, सभी देश के नंबर वन विकेटकीपर रहे हैं और उनका सम्मान किया गया है. Hafeez bhai Sb, whoever has played for Pakistan from Imtiaz Ahmed, Wasim Bari, Tasleem Arif to Saleem Yousuf and from Moin Khan, Rashid Latif to Kamran Akmal and even Rizwan right now has always been number ONE for the country and have been respected accordingly. https://t.co/dF7BScOurlIndia Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.