
पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने नौकर को चप्पल से पीटा, फिर मांगी माफी, Video
AajTak
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. साथ ही पीटते हुए उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई?
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? वीडियो थोड़ा दिल दहला देने वाला है. पाकिस्तान की आवाम भी इस वीडियो को देखकर सिंगर को खरीखोटी सुना रही है.
सिंगर ने नौकर को पीटा वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत, नौकर के बाल पकड़ते हैं, इसके बाद हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं. नौकर डरकर दूर जाता है तो वो उसके पास जाते हैं, फिर पूछते हैं कि आखिर शराब की बोतल कहां गई? नौकर चतुप रहता है. इतनी देर में राहत फतेह अली खान दोबारा उसके बाल पकड़कर मारने लगते हैं. मारते-मारते गिर जाते हैं. आसपास खड़े दूसरे लोग उन्हें उठाते हैं, लेकिन नौकर को पीटने से राहत बाज नहीं आते. नौकर से सवाल करते-करते राहत उसे कमरे के दरवाजे के पास ले आथे हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं. नौकर चुप रहता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स जब उनके इस वीडियो को लगातार शेयर करने लगते हैं और ये वायरल हो जाता है तो सिंगर को होश आता है. ऐसे में वो एक और वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें उसी नौकर संग वो खड़े दिखते हैं. इस वीडियो में राहत, पहले तो नौकर से माफी मांगते हैं, इसके बाद कहते हैं कि ये जो वीडियो आपने देखा है, इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है. मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा है, शागिर्द है. एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार देते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको डांटते भी हैं.
बता दें कि राहत फतेह अली खान को लोग काफी भला-बुरा कह रहे हैं. कुछ का तो ये कहना है कि लोगों को जिस तरह झूठ बोलकर आप पागल बना रहे हैं, ये गलत है.
वीडियो में नौकर बताता है कि वीडियो में जिस बोतल की बात हो रही है, वो होली पानी (पवित्र जल) की बोतल को लेकर हो रही है. मैं भूल गया था कि मैंने कहां रखी है. ये हमारे उस्ताद हैं, हमें बहुत प्यार करते हैं. जिस तरह से लोग वीडियो को देखकर समझ रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. ये हमें बहुत प्यार करते हैं. काफी समय से मैं इनके साथ हूं. इतनी देर में राहत फतेह अली खान कहते हैं कि मैंने इससे माफी भी मांगी. लेकिन नौकर कहता है कि नहीं, ये बड़े हैं हमसे, हमारे अंदर इनके लिए प्यार है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.