
पाकिस्तानी शो Hasna Mana hai ने चुराया The Kapil Sharma Show का कॉन्सेप्ट?
AajTak
पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है.
पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी के कॉमेडी शो 'हंसना मना है' पर नया विवाद खड़ा हो गया है. ये शो टीआरपी में शानदार कर रहा है. शो आवाम को एंटरटेन करने में कामयाब हुआ है. इस सबके बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि ताबिश ने इंडियन कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के आइडिया को चुराया है. मामले को तूल पकड़ता देख कॉमेडियन का रिएक्शन आया तो उन्होंने कपिल शर्मा शो को ही लपेटे में ले लिया.
ताबिश हाशमी ने किया अपने शो का बचाव
Geo.tv को दिए इंटरव्यू में ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. लोगों के लिए ये कहना आसान है कि 'हंसना मना है' कपिल शर्मा शो की तरह है क्योंकि दोनों शोज जिस शहर पर बेस्ड हैं वो एक जैसी दिखती हैं. कपिल शर्मा शो का सेट दिल्ली जैसा दिखता है. हमारा सेट लाहौर को दिखाता है. दिल्ली लाहौर जैसी दिखती है और लाहौर दिल्ली जैसी. हमारे शो का सेट और उसका कॉन्सेप्ट पाकिस्तानी है.
Kaali movie poster: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, यूपी में भी केस
कपिल शर्मा शो को लिया निशाने पर
वे कहते हैं- ये उमर शरीफ का कॉन्सेप्ट है. ये Amanullah का कॉन्सेप्ट है. ये हमारा कॉन्सेप्ट है. ताबिश ने ये भी कहा कि किसी ने कपिल के शो पर तो सवाल खड़े नहीं किए कि उन्होंने पाकिस्तान का आइडिया चुराया. क्योंकि भारत ने इसपर मिलियंस में पैसे खर्च किए हैं और शो को ऐसे दिखाया जैसे ये उनका ऑरिजिनल आइडिया है. दोनों शोज की तुलना पर ताबिश ने कहा- कपिल का शो हफ्ते में एक बार ऑनएयर होता है. वहीं मेरा शो एक हफ्ते में 3 बार टेलीकास्ट होता है. 2007 में जीयो पर एक शो आता था Chouraha. इसका पूरी तरह से कपिल शर्मा शो जैसा फॉर्मेट था. लेकिन कपिल का शो 2011 में आया. किसी ने नहीं कहा कि कपिल ने Chouraha शो को कॉपी किया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.