
पांच साल बाद मोना सिंह का टीवी पर कमबैक, 'मौका-ए-वारदात 2' में आएंगी नजर
AajTak
मोना सिंह ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और बाद में 'झलक दिखला जा', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' और 'कवचः काली शक्तियों से' में नजर आ चुकी हैं. यह तीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें '3 ईडियट्स', 'ऊट पटांग' और 'जेड प्लस' शामिल हैं.
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह आखिरी बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में नजर आई थीं. इसके बाद से वह टीवी की दुनिया से दूर हैं. अब मोना सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह पूरे पांच साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने को तैयार हैं. मोना सिंह जल्द ही क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात 2' को होस्ट करती नजर आएंगी. इनके साथ एक्टर रवि किशन भी होंगे. इसमें कई एपिसोड्स होंगे, जिसमें हर कहानी अलग दिखाई जाएगी. महिलाओं पर आधारित कहानियां होंगी. इन शोज का रह चुकी हैं मोना सिंह हिस्सा पिछले कई सालों में मोना सिंह ने कई शोज किए हैं. सभी शोज अलग-अलग तरह के थे. कुछ फिक्शनल तो कुछ नॉन-फिक्शनल शोज का मोना सिंह हिस्सा रही हैं. क्राइम थ्रिलर शो में मोना सिंह पहली बार नजर आएंगी. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए यह शो करना एक चैलेंज भी है. मोना सिंह अपने नए अवतार के साथ पांच साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं.More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.