पांचजन्य के निशाने पर चर्च, दुनियाभर में पादरियों के यौन अपराधों का किया जिक्र
Zee News
पांचजन्य ने अपने नए अंक में दुनियाभर की उन घटनाओं का जिक्र किया है, जिसमें यौन अपराध करने वाले पादरियों की वजह से लाखों बच्चों और ननों को प्रताड़ित होना पड़ा है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी पत्रिका पांचजन्य ने अपने अगले अंक में चर्च और पादरियों पर जमकर निशाना साधा है. सलीब पर बचपन शीर्षक के साथ लिखी गई कवर स्टोरी में कई घटनाओं का जिक्र करते हुए पांचजन्य ने लिखा है कि चर्च की सफेदी अपने भीतर कई कलंक की कथाएं समेटे है.
'लाखों बच्चे हुए प्रताड़ित' पांचजन्य ने अपने नए अंक जो 17 अक्टूबर को बाजार में आएगा, में दुनियाभर की उन घटनाओं का जिक्र किया है, जिसमें यौन अपराध करने वाले पादरियों की वजह से लाखों बच्चों और ननों को प्रताड़ित होना पड़ा है. पांचजन्य में कहा गया है कि अब भारत में भी पादरियों के कृत्यों की जांच की मांग की जा रही है.