
पहले टीवी फिर फिल्मों में जमाई धाक, रिजेक्शन्स पर बोलीं विद्या बालन- किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है...
AajTak
'नेपोटिज्म है या नहीं है, मैं यहां हूं. किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा और हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होती. मैंने तो आजतक फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह की बायसनेस नहीं देखी है.'
हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. विद्या बालन के लिए भी ये सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. हाल ही में विद्या ने एक शो में रिजेक्शन्स, नेपोटिज्म और आने वाली फिल्म 'दो और दो प्यार' पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की पोल खोली.
विद्या ने कही ये बात विद्या बोलीं- 'नेपोटिज्म है या नहीं है, मैं यहां हूं. किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा और हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होती. मैंने तो आजतक फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह की बायस्डनेस नहीं देखी है.'
विद्या बालन के को-स्टार प्रतीक गांधी ने भी काफी स्ट्रगल किया है. एक समय एक्टर की लाइफ में ऐसा भी आया था, जब उन्हें हर जगह से सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन ही मिल रहे थे. यहां तक कि टीवी के ऑडिशन्स तक में उन्हें रिजेक्ट किया जा रहा था. मुंबई में आकर जो प्रतीक ने स्ट्रगल किया, उसको लेकर उन्होंने कहा- टीवी ने मुझे पहली नजर में देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. हर ऑडिशन में मुझे मना किया जाता था. टीवी शो के लिए एक एक्टर को वो अलग ही तरह से देखते थे. उनके लिए मैं जिस तरह दिखता था, वो एक टीवी एक्टर में वो नहीं देखते थे. एक एक अलग तरह की फिजीक, स्किन कलर और लुक वाला एक्टर तलाश रहे थे. मैं उनकी कैटेगरी में खरा नहीं उतर रहा था.
वहीं, विद्या बालन ने बताया कि करियर के शुरुआती दिन उनके लिए बहुत खराब थे. वो किसी के साथ रिश्ते में थीं और उनका ब्रेकअप हो गया था. 3 साल तक वो इससे बाहर नहीं निकल पाईं. विद्या ने कहा कि रिजेक्शन की फीलिंग इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि वो आपको तोड़ देती है. मैं टूट गई थी. पर जो मेरे अंदर का जुनून था उसने मुझे कायम रखा.
बता दें कि विद्या बालन और प्रतीक गांधी अपनी आने वाली फिल्म 'दो और दो प्यार' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.