पहले कनाडा के सिंगर-रैपर का भारत में शो हुआ कैंसिल... अब इन कंपनियों का विरोध!
AajTak
कनाडा में 30 भारतीय कंपनियों की मौजूदगी है, और इनके द्वारा देश में किए गए इन्वेस्टमेंट की बात करें तो ये 40,446 करोड़ रुपये का है. वहीं कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) ने कई भारतीय कंपनियों में अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच बढ़ते तनाव का असर अब कारोबार पर दिखने लगा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान की वजह से भारत में कारोबार कर रहीं कनाडाई कंपनियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा विरोध का नतीजा है कि कनाडाई मूल के पंजाबी गायक शुभनीत सिंह का भारत दौरा बुक माय शो ने रद्द कर दिया है.
कनाडा की कंपनियों का बायकॉट की मुहिम! दरअसल, कनाडा और भारत में तनातनी के बीच मैक्केन जैसी कनाडा की कंपनी रेडी टू ईट फ्रोजन फूड सेगमेंट में अपना सिक्का जमा चुकी है और कैफे चेन टिम हॉर्टन्स को भी भारत में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इनके बायकॉट की मुहिम तेज हो गई है. टिम हॉर्टन्स ने तो पिछले साल ही भारत में अपना पहला आउटलेट खोला था. अब जिस तरह से सोशल मीडिया पर कनाडा के पीएम की हरकतों से नाराज लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं उससे आशंका है कि शॉर्ट टर्म में इन कंपनियों को इस गुस्से का भुगतान अपनी बिक्री में कमी के तौर पर करना पड़ सकता है.
वहीं भारत का अपमान करने की शुभनीत सिंह की कोशिशों के बाद ऑनलाइन टिकटिंग साइट 'बुक माय शो' ने शो कैंसिल कर दिया है. सोशल मीडिया समेत देशभर में कनाडा के इस सिंगर-रैपर का जमकर विरोध किया जा रहा है.
'बुक माय शो' ने सभी ग्राहकों को एडवांस बुकिंग की रकम वापस करना शुरू कर दिया है, जो 7-10 दिनों में लोगों को वापस मिल जाएगी. मुंबई में शुभनीत सिंह का ये शो आयोजित किया जाना था. ये शो कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित होने वाला था.
शुभनीत सिंह ने भारत का गलत नक्शा साझा किया शुभनीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का गलत नक्शा शेयर किया था, जिसके बाद से वो विवादों में घिर गए थे. इस नक्शे को उन्होंने कैप्शन दिया था कि 'पंजाब के लिए प्रार्थना करें'. आलोचनाओं का सामना कर रहे शुभनीत सिंह को क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. कोहली के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है.
मुंबई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए लगाए गए शुभनीत सिंह के पोस्टर भी फाड़े गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट (BOAT) ने उनके भारत दौरे की स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बोट और इसके फाउंडर अमन गुप्ता की जमकर तारीफ भी हो रही है. सिंगर के टूर के लिए टिकट बेचना जारी रखने के लिए सोशल मीडिया पर बुक माय शो की भी जमकर आलोचना हो रही थी. सिंगर की 23-25 सितंबर को मुंबई में क्रूज़ कंट्रोल 4.0 कार्यक्रम में परफॉरमेंस थी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...